इस बार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 44,357 छात्र शामिल हुए हैं। इनमें से 20729 हाईस्कूल और 23,628 इंटरमीडिएट के हैं। बता दें कि बोर्ड किसी छात्र के एक या अधिकतम दो विषयों में फेल होने पर कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका देता है।
Saurabh Pandey | July 31, 2024 | 12:50 PM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपीएमएसपी) की तरफ से जल्द ही यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन जारी किया जाएगा। यूपीएमएसपी कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जिले का नाम दर्ज करना होगा।
यूपीएमएसपी के आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 20 जुलाई 2024 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक, जबकि कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे के बीच आयोजित की गई थी।
इस बार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 44,357 छात्र शामिल हुए हैं। इनमें से 20729 हाईस्कूल और 23,628 इंटरमीडिएट के हैं। बता दें कि बोर्ड किसी छात्र के एक या अधिकतम दो विषयों में फेल होने पर कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका देता है। ऐसे छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जाती है।