Abhay Pratap Singh | July 30, 2024 | 07:15 PM IST | 2 mins read
हरियाणा बोर्ड हाई स्कूल, इंटरमीडिएट सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 8 अगस्त तय की गई है।
नई दिल्ली: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) कल यानी 31 जुलाई से हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा। हरियाणा बोर्ड री-एग्जाम 2024 में उपस्थित होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर नोटिस देख सकते हैं।
बीएसईएच कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लाई परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण की आखिरी तिथि 8 अगस्त तय की गई है। हरियाणा बोर्ड सेकेंड्री, सीनियर सेकेंड्री सप्लीमेंट्री एग्जाम का आयोजन सितंबर 2024 को किया जाएगा। बीएसईएच कक्षा 10, 12 सप्लाई परीक्षा पंजीकरण के लिए छात्रों को शुल्क भी देना होगा।
फरवरी/ मार्च/ जुलाई 2024 में आयोजित हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की मुख्य परीक्षा में शामिल हुए वे छात्र, जो किसी एक अनिवार्य विषय में अनुत्तीर्ण होने के कारण परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं, वे हरियाणा बोर्ड पूरक या कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।
बीएसईएच कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए बिना विलंब शुल्क के पंजीकरण शुल्क 900 रुपये है। कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 9 अगस्त से 12 अगस्त 2024 तक हरियाणा बोर्ड पूरक परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा, अभ्यर्थियों को सितंबर माह की परीक्षा के लिए 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ 13 अगस्त से 16 अगस्त 2024 तक आवेदन करने का अवसर मिलेगा। वहीं, छात्रों के लिए 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण विंडो 17 अगस्त से 20 अगस्त 2024 तक खुली रहेगी।
पूरक परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं: