Saurabh Pandey | February 14, 2025 | 05:53 PM IST | 2 mins read
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन एवं संबंधित दिशा-निर्देश बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर 15 फरवरी 2025 से 15 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेंगे।
नई दिल्ली : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी की तरफ से उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी यूपी बीएड जेईई 2025 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया कल यानी 15 फरवरी से शुरू होगी। उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च तक है।
यूपी बीएड जेईई के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर विश्वविद्यालय परीक्षा के बारे में अधिक विवरण जैसे परीक्षा पैटर्न, पात्रता, आवेदन शुल्क आदि का विवरण साझा करेगा।
बीयू झांसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस में लिखा है कि उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालयों एवं उनसे संबद्ध एवं संघटक महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय बी.एड. (द्विवर्षीय) संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 का आयोजन बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा किया जा रहा है।
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन एवं संबंधित दिशा-निर्देश बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर 15 फरवरी 2025 से 15 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेंगे।
यूपी बीएड जेईई के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 1400 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवार 2000 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र भर सकते हैं। एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 700 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि विलबं शुल्क के साथ आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा।
यूपी बीएड जेईई 2025 के लिए स्नातक की डिग्री और कम से कम 50% अंक वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। पंजीकरण प्रक्रिया bujhansi.ac.in पर ऑनलाइन होगी। यूपी बीएड जेईई 2025 एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जो इच्छुक शिक्षकों को पूरे उत्तर प्रदेश में बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने का अवसर प्रदान करती है।