Saurabh Pandey | December 30, 2025 | 03:39 PM IST | 2 mins read
जो उम्मीदवार पिछले विज्ञापन के तहत आवेदन नहीं कर पाए थे या जो नए विज्ञापन के तहत दोबारा आवेदन करना चाहते हैं, वे अपना पिछला ऑनलाइन आवेदन रद्द करके नया आवेदन जमा कर सकते हैं।

नई दिल्ली : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने लेक्चरर ग्रुप सी पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती परीक्षा उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (लेक्चरर कैडर ग्रुप-सी) सेवा (सामान्य शाखा और महिला शाखा) परीक्षा के अंतर्गत आयोजित की जा रही है।
आयोग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक इन रिक्तियों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर 31 दिसंबर, 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2026 है।
उत्तराखंड ग्रुप सी लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवार 28 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक अपने आवेदन पत्र की त्रुटियों को सुधार सकेंगे।
श्रेणी | आवेदन शुल्क | प्रोसेसिंग शुल्क (टैक्स सहित) | कुल शुल्क |
|---|---|---|---|
अनारक्षित | 150 रुपये | 16.36 रुपये | 166.36 रुपये |
उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग | 150 रुपये | 16.36 रुपये | 166.36 रुपये |
उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति | 60 रुपये | 16.36 रुपये | 76.36 रुपये |
उत्तराखण्ड आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | 150 रुपये | 16.36 रुपये | 166.36 रुपये |
शारीरिक दिव्यांग | कोई शुल्क नहीं | 16.36 रुपये | 16.36 रुपये |
उत्तराखण्ड राज्य में संचालित स्वैच्छिक / राजकीय गृहों में निवासरत अनाथ बच्चे | कोई शुल्क नहीं | कोई शुल्क नहीं | कोई शुल्क नहीं |
जो उम्मीदवार पिछले विज्ञापन के तहत आवेदन नहीं कर पाए थे या जो नए विज्ञापन के तहत दोबारा आवेदन करना चाहते हैं, वे अपना पिछला ऑनलाइन आवेदन रद्द करके नया आवेदन जमा कर सकते हैं। ऐसे मामलों में, पिछला आवेदन रद्द माना जाएगा और उम्मीदवार को नया ऑनलाइन आवेदन जमा करते समय आवेदन शुल्क दोबारा जमा करना होगा।
ऐसे उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जुलाई, 2025 तक निर्धारित की जाएगी और शैक्षणिक/विषयवार पात्रता विज्ञापन की शर्तों के अनुसार होगी।
उत्तराखंड ग्रुप सी लेक्चरर भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे, बल्कि आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगें। अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि के आधार पर प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
उत्तराखंड ग्रुप सी लेक्चरर भर्ती परीक्षा तिथि, समय एवं परीक्षा कार्यक्रम और परीक्षा केन्द्र के संबंध में रोल नंबर सहित सूचना आयोग की वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन प्रवेश-पत्रों द्वारा प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थियों को आवंटित केन्द्र पर ही परीक्षा देनी होगी। केन्द्र परिवर्तन संबंधी कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।