UKPCS Exam Calendar 2024-25: यूकेपीसीएस का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी, एक क्लिक में देखें परीक्षाओं का विवरण

आयोग ने परीक्षा कैलेंडर के बारे में जारी अधिसूचना के माध्यम से उम्मीदवारों को बताया है कि विज्ञापन चालू वर्ष 2024 में प्रकाशित किया जाना प्रस्तावित है। भविष्य में परीक्षा तिथियों में बदलाव किए जा सकते हैं।

यूकेपीसीएस वार्षिक परीक्षा कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। (इमेज-पीटीआई)
यूकेपीसीएस वार्षिक परीक्षा कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। (इमेज-पीटीआई)

Santosh Kumar | April 26, 2024 | 06:57 PM IST

नई दिल्ली: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीसीएस) द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है। साल भर में आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए उम्मीदवार यूकेपीसीएस की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर परीक्षा विवरण और तारीखें देख सकते हैं। इसके अलावा इस लेख में आगे सभी परीक्षा की तारीख और नाम का उल्लेख किया गया है।

आयोग ने परीक्षा कैलेंडर के बारे में जारी अधिसूचना के माध्यम से उम्मीदवारों को बताया है कि विज्ञापन चालू वर्ष 2024 में प्रकाशित किया जाना प्रस्तावित है। भविष्य में परीक्षा तिथियों में बदलाव किए जा सकते हैं। अभ्यर्थी परीक्षा का पूरा विवरण नीचे तालिका के जरिए समझ सकते हैं-

क्रम संख्या

विभाग का नामपरीक्षा का नाम
प्रस्तावित तिथि

1

उच्च शिक्षा विभाग

प्रयोगशाला सहायक उच्य शिक्षा विभाग (समूह ग) परीक्षा 2023

27 से 29 अप्रैल, 2024 एवं 07 से 08 मई 2024 (मुख्य परीक्षा)

2

चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग

औषधि निरीक्षक ग्रेड 2 (समूह 'ग') परीक्षा 2023

19 मई, 2024 (स्क्रीनिंग परीक्षा)

3

गृह विभाग

प्रयोगशाला सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह ग) परीक्षा-2023

26 मई, 2024 (मुख्य परीक्षा)

4

कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थानों में प्रधानाचार्य (श्रेणी-02) परीक्षा-2023

27 जून, 2024 (मुख्य परीक्षा)

5

कार्मिक विभाग

उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024

07 जुलाई, 2024 (प्रारम्भिक परीक्षा)

6

कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यदेशक सर्वेयर शिशिक्षु (फोरमैन अनुदेशक) परीक्षा 2023

31 जुलाई, 2024 से प्रारम्भ (मुख्य परीक्षा)

7

माध्यमिक शिक्षा विभाग

प्रधानाचार्य/प्रधानाचायो, रा०६०का०/रा०बा०३० का० सीमित विभागीय परीक्षा-2024

29 सितम्बर 2024 (मुख्य परीक्षा)

8

विभिन्न विभाग

अन्वेषक कम संगणक / सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा-2023

06 अक्टूबर, 2024 (मुख्य परीक्षा)

9

सचिवालय प्रशासन, लोक सेवा आयोग एवं राजस्व परिषद

सचिवालय/लोक सेवा आयोग/राजस्व परिषद समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023

26 से 27 अक्टूबर, 2024 (मुख्य परीक्षा)

10

सचिवालय प्रशासन / लोक सेवा आयोग

अपर निजी सचिव परीक्षा-2024*

माह अक्टूबर, 2024 से प्रारम्भ (Shorthand & Typing Exam etc.)

11

कार्मिक विभाग

उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा-2024

16.17.18 एवं 19 नवम्बर, 2024 (मुख्य परीक्षा)

12

गृह विभाग

ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह 'ख) परीक्षा-2024

22 नवम्बर, 2024 (मुख्य परीक्षा)

13

पुलिस विभाग / गृह विभाग


उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), गुल्मनायक पुरुष (पीएसी/आईआरबी) अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024

मई, 2024 से प्रारम्न (शारीरिक परीक्षा)

15 दिसम्बर, 2024 (उपनिरीक्षक / गुल्मनायक पद हेतु मुख्य परीक्षा)

29 दिसम्बर, 2024 (अग्निशमन द्वितीय अधिकारी पद हेतु मुख्य परीक्षा)

14

पुलिस दूरसंचार विभाग

पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) परीक्षा-2024

18 दिसम्बर, 2024 (मुख्य परीक्षा)

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications