UKMSSB Recruitment 2024: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में महिलाओं के लिए निकली नौकरी, 13 फरवरी से करें आवेदन

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने राज्य में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक महिला उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखंड में हेल्थ वर्कर (महिला) पदों पर भर्ती
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखंड में हेल्थ वर्कर (महिला) पदों पर भर्ती

Saurabh Pandey | February 6, 2024 | 11:28 AM IST

नई दिल्ली : उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (यूकेएमएसएसबी) ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखंड में महिला हेल्थ वर्कर के 391 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की इस भर्ती के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी।

यूकेएमएसएसबी महिला हेल्थ वर्कर पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 13 फरवरी 2024 से शुरू होगी, जबकि आवेदन पत्र जमा करने और शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारीख 04 मार्च 2024 शाम पांच बजे तक है।

कैटेगरीवाइज रिक्तियों की संख्या

  • अनारक्षित - 299 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 38 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग - 26 पद
  • अनुसूचित जनजाति - 11 पद
  • अनुसूचित जाति - 17 पद
  • कुल पदों की संख्या - 391

आयु सीमा

यूकेएमएसएसबी महिला हेल्थ वर्कर पदों पर आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जुलाई 2023 से की जाएगी।

UKMSSB Recruitment 2024 आवेदन शुल्क

अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), उत्तराखंड अनुसूचित जाति (एससी), उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवारों को 150 रुपये, उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 300 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications