यूजीसी का यह कदम यह सुनिश्चित करना है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत शुरू की गई एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) प्रणाली का उद्देश्य पूरा हो।
Santosh Kumar | August 7, 2024 | 08:48 PM IST
नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने उच्च शिक्षा संस्थानों को एबीसी पोर्टल पर समय पर क्रेडिट डेटा अपलोड न करने पर चेतावनी दी है। मंत्रालय ने उच्च शिक्षा संस्थानों (एचईआई) को एबीसी पोर्टल पर क्रेडिट डेटा अपलोड करने का निर्देश दिया है। डेटा अपलोड करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 तय की गई है।
यूजीसी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, निर्धारित समय सीमा के बाद संस्थानों को एबीसी इको-सिस्टम पर क्रेडिट जमा करने की अनुमति नहीं होगी। इससे छात्रों की डिग्री और क्रेडिट ट्रांसफर में बाधा आ सकती है।
यूजीसी का यह कदम यह सुनिश्चित करना है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत शुरू की गई एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) प्रणाली का उद्देश्य पूरा हो। इससे छात्रों को एकीकृत और बहुविषयक शिक्षा का लाभ मिलेगा। संस्थानों को अंतिम तिथि का सख्ती से पालन करना चाहिए।
Also readCSIR UGC NET 2024 Answer Key: सीएसआईआर यूजीसी नेट आंसर-की जल्द होगी जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक
बता दें कि एनईपी 2020 के विजन को साकार करने के लिए अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) की स्थापना की गई है जो विभिन्न मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षण संस्थानों से अर्जित शैक्षणिक क्रेडिट को डिजिटल रूप से संग्रहीत करता है ताकि अर्जित क्रेडिट के आधार पर उच्च शिक्षा संस्थान से डिग्री प्रदान की जा सके।
एबीसी सिस्टम को सफल बनाने के लिए शैक्षणिक संस्थानों के लिए समय पर क्रेडिट डेटा अपलोड करना और इसे छात्रों के एपीएआर खातों में जमा करना महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (एनईजीडी) ने कहा है कि संस्थान समय पर क्रेडिट डेटा जमा नहीं कर रहे हैं, जिससे प्रणाली का उद्देश्य विफल हो रहा है।
संस्थानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी वर्तमान स्थिति की समीक्षा करें और सुनिश्चित करें कि क्रेडिट डेटा समय सीमा के भीतर अपलोड हो जाए। किसी भी सहायता के लिए, संस्थान बीना मेनन, अवर सचिव, यूजीसी (beena.uge@nic.in, 011 23604327) और support-nad@gov.in से संपर्क कर सकते हैं।