UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट, फाइनल आंसर-की ugcnet.nta.ac.in पर जल्द, जानें डाउनलोड प्रक्रिया

एनटीए द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 3, 6, 7, 8, 9, 10, 16, 21 और 27 जनवरी, 2025 को 85 विषयों के लिए आयोजित की गई।

एनटीए ने 31 जनवरी, 2025 को परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
एनटीए ने 31 जनवरी, 2025 को परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | February 6, 2025 | 08:48 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकती है। एनटीए यूजीसी नेट रिजल्ट के साथ या उससे पहले परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी करेगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक घोषणा के बाद एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के जरिए यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 और यूजीसी नेट फाइनल आंसर की 2024 डाउनलोड कर सकेंगे।

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 3, 6, 7, 8, 9, 10, 16, 21 और 27 जनवरी, 2025 को 85 विषयों के लिए आयोजित की गई। एनटीए ने 31 जनवरी, 2025 को आयोजित परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की।

यूजीसी नेट परीक्षा देश भर के विभिन्न शहरों में 558 परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई। परीक्षा की आंसर-की और प्रश्न पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं।

UGC NET Result 2024: एनटीए यूजीसी नेट रिजल्ट जल्द

एनटीए ने प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को 3 फरवरी तक का समय दिया था। ऐसे में अब एनटीए किसी भी समय परीक्षा का रिजल्ट और फाइनल आंसर-की जारी करने की घोषणा कर सकता है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत आपत्तियों के आधार पर अंतिम उत्तर कुंजी और परिणाम जारी करेगी। UGC NET 2024 परिणाम के साथ कटऑफ अंक भी जारी किए जाएंगे।

Also readUGC NET Paper Leak मामले में सीबीआई ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट; छात्र ने बनाया था फर्जी स्क्रीनशॉट

UGC NET Final Answer Key 2024: कैसे करें डाउनलोड?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से यूजीसी नेट अंतिम उत्तर कुंजी और परिणाम जारी होने के बाद इसकी जांच कर सकेंगे-

  • आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • रिजल्ट और आंसर-की लिंक एक्टिव होने के बाद यहां दिखेगा।
  • संबंधित लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन विंडो खुल जाएगी।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • यूजीसी नेट आंसर-की या रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • उम्मीदवार इसे चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 8,49,166 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, जिनमें से 6,49,490 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। कुल उपस्थिति 76.5% दर्ज की गई। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications