यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन - नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी नेट) जून 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 8 मई तय की गई है।
Abhay Pratap Singh | April 16, 2025 | 09:30 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर आज यानी 16 अप्रैल को जून 2025 सत्र के लिए यूजीसी नेट पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पात्र उम्मीदवार एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in या nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम में यूजीसी नेट जून 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
यूजीसी नेट जून 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 8 मई तय की गई है। सफलतापूर्वक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 9 मई और 10 मई, 2025 को आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे। यूजीसी नेट परीक्षा जून 2025 85 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी।
यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म 2025 भरने के लिए सामान्य वर्ग को 1150 रुपए, जनरल-ईडब्ल्यूएस को 600 रुपए और एससी/एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ थर्ड जेंडर को 325 रुपए यूजीसी नेट एप्लीकेशन फीस के रूप में देना होगा। यूजीसी नेट जून 2025 आवेदन पत्र से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा 21 जून से 30 जून तक कराई जाएगी। जून 2025 यूजीसी नेट एग्जाम कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित होगी। जून 2025 सेशन के लिए यूजीसी नेट सिटी स्लिप 2025 और यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2025 एनटीए की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
नीचे बताए गए चरणों की सहायता से कैंडिडेट यूजीसी नेट जून परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं: