UGC NET December 2025: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा की अधिसूचना कब होगी जारी? जानें पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क

Santosh Kumar | September 30, 2025 | 03:03 PM IST | 2 mins read

सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। सीएसआईआर नेट परीक्षा 18 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

यूजीसी नेट दिसंबर 2025 अधिसूचना एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूजीसी नेट दिसंबर 2025 अधिसूचना एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा की अधिसूचना जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। यूजीसी नेट दिसंबर 2025 अधिसूचना एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी की जाएगी। असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के इच्छुक उम्मीदवार लिंक एक्टिव होने के बाद यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।

पिछले वर्षों के रुझानों के अनुसार, यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए आधिकारिक अधिसूचना 30 सितंबर, 2023 को जारी की गई। जबकि यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए अधिसूचना 19 नवंबर, 2024 को जारी की गई।

UGC NET December 2025: यूजीसी नेट अधिसूचना जल्द

एनटीए ने अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन संभावना है कि एनटीए द्वारा जल्द ही यूजीसी नेट दिसंबर अधिसूचना जारी की जाएगी। यूजीसी नेट 2025 दिसंबर परीक्षा 85 विषयों के लिए होगी।

पात्रता मानदंडों के अनुसार, उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री में न्यूनतम 55% अंक होने चाहिए। एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के लिए यह 50% है। अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। सीएसआईआर नेट दिसंबर 2025 परीक्षा 18 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। सीएसआईआर नेट आवेदन 2025 की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है।

Also readCSIR NET 2025 December: सीएसआईआर नेट दिसंबर अधिसूचना जारी, आवेदन लिंक एक्टिव, जानें प्रक्रिया, एग्जाम डेट

UGC NET 2025 December: यूजीसी नेट आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को अधिसूचना में विस्तृत मानदंड देखने चाहिए। सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क ₹1150, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों के लिए ₹600 और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए ₹325 है।

परीक्षा शुल्क के अलावा, उम्मीदवारों को बैंक या पेमेंट गेटवे द्वारा लगाए गए सेवा/प्रसंस्करण शुल्क और जीएसटी का अलग से भुगतान करना होगा। भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है।

यूजीसी नेट दिसंबर 2025 आवेदन पत्र भरने के बाद एक सुधार विंडो उपलब्ध होगी। इसके बाद विवरण में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा। उम्मीदवारों को स्कैन की गई तस्वीरें, हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications