HTET Result Date 2025: एचटेट रिजल्ट अक्टूबर के पहले सप्ताह में संभव, बोर्ड चेयरमैन ने बताया देरी का कारण

Santosh Kumar | September 30, 2025 | 10:20 AM IST | 1 min read

एचटेट परीक्षा प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) के पदों के लिए आयोजित की गई।

एचटीईटी रिजल्ट उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी होने के बाद देख सकेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एचटीईटी रिजल्ट उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी होने के बाद देख सकेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) 2025 के परिणामों का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) ने संकेत दिया है कि एचटेट रिजल्ट अक्टूबर 2025 के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। इस संबंध में हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन प्रोफेसर पवन कुमार ने जानकारी साझा की है।

एचटेट परीक्षा प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) के पदों के लिए आयोजित की गई। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर अपना परिणाम देख सकेंगे।

हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि कई उम्मीदवारों के बायोमेट्रिक सत्यापन के कारण हरियाणा टेट रिजल्ट में देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि कई उम्मीदवारों का अभी भी बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं हुआ है।

Also readBSEH HTET Result 2025 Live: हरियाणा एचटीईट रिजल्ट पर क्या है लेटेस्ट अपडेट? जानें अपेक्षित डेट, पासिंग मार्क्स

HTET Result Date 2025: एचटेट रिजल्ट में क्यों हो रही देरी?

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि अभ्यर्थियों के रिप्रेजेंटेशन आ चुके हैं और प्रक्रिया पूरी होने के बाद एचटीईटी रिजल्ट डेट जारी की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि परिणामों में देरी का एक कारण बोर्ड सचिव का स्थानांतरण भी था।

उन्होंने कहा कि नए सचिव ने कार्यभार संभाल लिया है, इसलिए एचटेट का परिणाम अक्टूबर के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। एचटीईटी परीक्षा 30 और 31 जुलाई 2025 को आयोजित हुई, जिसमें हजारों उम्मीदवारों ने भाग लिया।

परीक्षा के बाद, 1 अगस्त को अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई, जिसमें उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने का अवसर दिया गया। आपत्तियों की समीक्षा के आधार पर, हरियाणा टेट फाइनल आंसर की और एचटेट रिजल्ट जारी किया जाएगा।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications