यूजीसी नेट परीक्षा एनटीए द्वारा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाती है। परीक्षा में दो पेपर होते हैं, दोनों में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं।
Saurabh Pandey | December 10, 2024 | 07:58 AM IST
नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की तरफ से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानी यूजीसी नेट 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 10 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी। जिन इच्छुक और पात्र आवेदकों ने अभी तक आवेदन पत्र नहीं भरा है, उनके लिए आज आखिरी मौका है। वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार 12 से 13 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपना विवरण सही कर सकते हैं। इस अवधि के बाद, परीक्षा केंद्र शहर सूचना पर्ची जारी की जाएगी, और उसके तुरंत बाद प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होने वाली है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे, जिसे उम्मीदवारों को डाउनलोड करना होगा।
यूजीसी नेट परीक्षा एनटीए द्वारा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाती है। परीक्षा में दो पेपर होते हैं, दोनों में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। यह भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 'सहायक प्रोफेसर' के साथ-साथ 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर' पदों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करता है।
यूजीसी नेट परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है। अनुत्तरित प्रश्न या समीक्षा के लिए चिह्नित प्रश्न के लिए कोई अंक नहीं मिलेगा। यदि कोई प्रश्न गलत या अस्पष्ट पाया जाता है, तो इसका प्रयास करने वाले सभी उम्मीदवारों को उस प्रश्न के लिए पूर्ण अंक प्राप्त होंगे।
Also read CSIR NET December 2024: सीएसआईआर नेट दिसंबर अधिसूचना जारी, रजिस्ट्रेशन csirnet.nta.ac.in पर शुरू
यूजीसी नेट परीक्षा में 83 विषय शामिल हैं, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, अरबी, भाषा विज्ञान, नेपाली, मराठी, तेलुगु, उर्दू, चीनी, डोगरी, मणिपुरी, असमिया, गुजराती, फारसी, फ्रेंच, स्पेनिश, रूसी , राजस्थानी, श्रम कल्याण, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, तथा जनसंचार एवं पत्रकारिता इत्यादि शामिल हैं।