Trusted Source Image

CUET UG PG 2025: सीयूईटी-यूजी, पीजी 2025 में बदलाव की संभावना, संशोधित मानदंड जल्द - यूजीसी चीफ जगदीश कुमार

Press Trust of India | December 9, 2024 | 04:38 PM IST | 2 mins read

यूजीसी ने 2025 के लिए सीयूईटी-यूजी और सीयूईटी-पीजी के संचालन की समीक्षा के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है।

यूजीसी चेयरमैन ममीडाला जगदीश कुमार सीयूईटी परीक्षा देने वाले विभिन्न कॉलेजों के स्नातक छात्रों से बातचीत की। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स/UGC)
यूजीसी चेयरमैन ममीडाला जगदीश कुमार सीयूईटी परीक्षा देने वाले विभिन्न कॉलेजों के स्नातक छात्रों से बातचीत की। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स/UGC)

नई दिल्ली: स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUET) में विशेषज्ञ समिति की समीक्षा के बाद 2025 के संस्करण में कई बदलाव होने की संभावना है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी है। यूजीसी ने सीयूईटी-यूजी और पीजी के संचालन की समीक्षा के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की थी।

ममीडाला जगदीश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘बीते वर्षों में मिली प्रतिक्रिया के आधार पर सीयूईटी देने वाले छात्रों के लिए बेहतर, अधिक कुशल और अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए परीक्षा प्रक्रिया में निरंतर सुधार करना भी आवश्यक है। इसी भावना से यूजीसी ने 2025 के लिए सीयूईटी-यूजी और सीयूईटी-पीजी के संचालन की समीक्षा के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘समिति ने इसकी संरचना, प्रश्नपत्रों की संख्या, परीक्षा की अवधि, पाठ्यक्रम और परिचालन संचालन से जुड़ी आवश्यकता जैसी परीक्षा के विभिन्न पहलुओं का विश्लेषण किया है। आयोग ने हाल में एक बैठक में इन सिफारिशों पर विचार किया।’’

Also readUGC Guideline: यूजीसी गाइडलाइंस ड्रॉफ्ट में यूजी-पीजी डिग्री में साल में दो बार एडमिशन और डुअल प्रोग्राम शामिल

यूजीसी प्रमुख ने बताया कि आयोग जल्द सीयूईटी-यूजी और सीयूईटी-पीजी 2025 आयोजित करने के लिए संशोधित दिशा-निर्देशों का विवरण देते हुए एक ड्रॉफ्ट प्रस्ताव जारी करेगा, जिसमें छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और संस्थानों से प्रतिक्रिया एवं सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।

वर्ष 2022 में परीक्षा के पहले संस्करण में सीयूईटी-यूजी तकनीकी गड़बड़ियों से ग्रस्त था। साथ ही, एक विषय के लिए कई शिफ्ट में परीक्षा आयोजित किए जाने के कारण परिणामों की घोषणा के दौरान अंकों का सामान्यीकरण करना पड़ा। परीक्षा 2024 में पहली बार ‘हाइब्रिड मोड’ में आयोजित की गई थी। हालांकि, इसे ‘लॉजिस्टिक’ कारणों का हवाला देते हुए आयोजित होने से एक रात पहले दिल्ली भर में रद्द कर दिया गया था।

यूजीसी ने ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, “यूजीसी के चेयरमैन प्रो. एम. जगदीश कुमार ने सीयूईटी परीक्षा देने वाले विभिन्न कॉलेजों के स्नातक छात्रों से बातचीत की। नई दिल्ली स्थित यूजीसी कार्यालय में आयोजित इस फीडबैक सत्र का उद्देश्य सीयूईटी पर अंतर्दृष्टि और अनुभव एकत्र करना था।”

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications