UGC NET December 2024 Exam: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा कल, एग्जाम डे गाइडलाइंस, एडमिट कार्ड; शिफ्ट टाइमिंग्स

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाना होगा।

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 85 विषयों के लिए दो पालियों में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 85 विषयों के लिए दो पालियों में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | January 2, 2025 | 05:06 PM IST

नई दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानी यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र की परीक्षा कल यानी 3 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। यूजीसी नेट परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac पर जाकर परीक्षा का कार्यक्रम देख सकते हैं।

यूजीसी नेट दिसंबर सत्र के लिए यूजीसी नेट 2024 एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

UGC NET December 2024: परीक्षा तिथि

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र की परीक्षा 3 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक आयोजि की जाएगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) हासिल करने, सहायक प्रोफेसर के रूप में अर्हता प्राप्त करने या पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए है।

UGC NET December 2024: शिफ्ट टाइमिंग्स

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 85 विषयों के लिए दो पालियों में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तलाशी और पंजीकरण औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले अपने निर्दिष्ट परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पंजीकरण डेस्क बंद हो जाएगा।

Also read Education News: देश के 57 प्रतिशत स्कूलों में कंप्यूटर और 53% में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है - शिक्षा मंत्रालय

UGC NET 2024 Exam: एग्जाम डे गाइडलाइंस

  • यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के लिए परीक्षा से दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा।
  • एनटीए वेबसाइट से डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी डाउनलोड करना होगा।
  • परीक्षा केंद्र पर देर से आने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पंजीकरण डेस्क बंद हो जाएगा।
  • मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच और अन्य गैजेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम लेकर जाना मना है।
  • परीक्षा हॉल के अंदर भोजन या पेय पदार्थ का सेवन करना प्रतिबंधित है।
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा के संबंध में सहायता के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्पलाइन 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications