UGC NET Answer Key 2024: यूजीसी नेट आंसर की 27 अगस्त से 4 सितंबर के लिए जल्द ugcnet.nta.ac.in पर होगी जारी

एनटीए ने 21, 22 और 23 अगस्त, 2024 परीक्षा तिथियों के लिए प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी कर दी है। इसके साथ ही आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 9 सितंबर, 2024 भी निकल चुकी है।

परीक्षा एजेंसी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर शेष पेपरों के लिए आंसर की भी जारी करेगी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)परीक्षा एजेंसी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर शेष पेपरों के लिए आंसर की भी जारी करेगी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | September 10, 2024 | 06:17 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा जल्द ही 24 अगस्त से 4 सिंतबर तक आयोजित यूजीसी नेट की प्रोविजनल आंसर की जारी किए जाने की उम्मीद है। एनटीए ने इससे पहले 21, 22 और 23 अगस्त को आयोजित परीक्षाओं के लिए आंसर की उम्मीदवारों की रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रियाओं के साथ जारी कर दी है। परीक्षा एजेंसी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर शेष पेपरों के लिए आंसर की भी जारी करेगी।

एनटीए ने 21, 22 और 23 अगस्त, 2024 परीक्षा तिथियों के लिए प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी कर दी है। इसके साथ ही आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 9 सितंबर, 2024 भी निकल चुकी है।

Background wave

सभी उम्मीदवार जो कुंजी में उत्तरों से संतुष्ट नहीं हैं, वे परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर निर्धारित प्रारूप में इसे चुनौती दे सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवारों को डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन मोड में प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान करना होगा।

यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 21 अगस्त से 4 सितंबर, 2024 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई थी।

UGC NET Answer Key: आंसर की डिटेल

यूजीसी नेट 2024 उत्तर कुंजी में परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों के सही उत्तर हैं। यूजीसी नेट उत्तर कुंजी पर मौजूद विवरण निम्नलिखित हैं-

  • परीक्षा तिथि
  • परीक्षा पाली
  • परीक्षा विषय का नाम और कोड
  • प्रश्न आईडी
  • सही विकल्प आईडी

Also read Uttarakhand News: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस छात्रों के मूल दस्तावेज लौटाने को कहा

UGC NET Answer Key 2024: आंसर की डाउनलोड का तरीका

  • यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर यूजीसी नेट उत्तर कुंजी 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपकी उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
  • अब उत्तर कुंजी चेक और पेज डाउनलोड करें।
  • यूजीसी नेट उत्तर कुंजी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications