UGC NET 2024 Result: यूजीसी नेट जून रिजल्ट किसी भी समय हो सकता है जारी, जानें लेटेस्ट अपडेट, पिछले साल की कटऑफ

एनटीए उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों के आधार पर यूजीसी नेट 2024 फाइनल आंसर की और यूजीसी नेट जून परिणाम 2024 जारी करेगा।

यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | September 30, 2024 | 10:35 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कभी भी यूजीसी नेट 2024 का रिजल्ट घोषित कर सकती है। एनटीए यूजीसी नेट 2024 रिजल्ट के साथ परीक्षा की फाइनल आंसर की और कटऑफ मार्क्स भी जारी करेगी। यूजीसी नेट 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। यूजीसी नेट परिणाम 2024 की अपेक्षित कटऑफ इस लेख में आगे दी गई है।

यूजीसी नेट 2024 परीक्षा रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी। इन्हें दर्ज करने के बाद ही यूजीसी नेट 2024 रिजल्ट चेक किया जा सकेगा। एनटीए ने यूजीसी नेट 2024 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की पहली ही जारी दी है।

UGC NET 2024 Result: फाइनल आंसर की जल्द

एनटीए उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों के आधार पर यूजीसी नेट 2024 फाइनल आंसर की और यूजीसी नेट जून परिणाम 2024 जारी करेगा। दर्ज की गई आपत्तियों पर एनटीए के विशेषज्ञ पैनल द्वारा विचार किया जाएगा और यदि कोई उत्तर गलत पाया जाता है, तो उस त्रुटि को ठीक किया जाएगा।

यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित की गई थी। एनटीए 83 विषयों के लिए यूजीसी नेट परिणाम 2024 जारी करेगा। यूजीसी नेट 2024 प्रोविजनल आंसर-की 11 सितंबर को जारी की गई थी, उम्मीदवारों को 14 सितंबर तक आपत्तियां दर्ज करने का अवसर दिया गया था।

Also read UGC NET Result 2024 Live: यूजीसी नेट रिजल्ट जल्द होगा जारी, फाइनल आंसर की, स्कोर कार्ड @ugcnet.nta.ac.in

UGC NET Result 2024: पिछले साल की कटऑफ

पिछले साल जून सत्र की परीक्षा में अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यूजीसी नेट के शीर्ष विषयों की कट-ऑफ इस प्रकार थी-

विषय जनरल ओबीसी (एनसीएल) एससी एसटी ईडबल्यूएस

अर्थशास्त्र

170

152 142 136 154

राजनीति विज्ञान

97.65

92.50
85.69
81.98
93.94

दर्शन

198

184
178
154
186

मनोविज्ञान

194

176
162 156 176

समाज शास्त्र

196

180
168
162 180

हिन्दी

97.31

92.52
84.98
80.12
92.86

इतिहास

98.52

95.08
89.75
86.83
95.89
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]