UCO Bank Apprentice Recruitment 2025: यूको बैंक अपरेंटिस भर्ती पंजीकरण शुरू, शुल्क, आवेदन प्रक्रिया जानें

Saurabh Pandey | October 22, 2025 | 02:28 PM IST | 2 mins read

जिन उम्मीदवारों ने NATS पोर्टल पर पंजीकरण कराया है और यूको बैंक के अपरेंटिसशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन किया है, उन्हें चयन प्रक्रिया के अंतर्गत 9 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे BFSI सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया (BFSI SSC) द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा।

यूको बैंक अपरेंटिसशिप भर्ती 2025 अंतिम चयन के लिए अंतरिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूको बैंक अपरेंटिसशिप भर्ती 2025 अंतिम चयन के लिए अंतरिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : यूको बैंक अपरेंटिस भर्ती 2025 पंजीकरण शुरू हो चुका है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अपरेंटिसशिप पोर्टल nats.education.gov.in या आधिकारिक वेबसाइट ucobank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर, 2025 है।

यूको बैंक अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 अक्टूबर, 2025 को 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

UCO Bank Apprentice Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

यूको बैंक अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

जिन उम्मीदवारों ने NATS पोर्टल पर पंजीकरण कराया है और यूको बैंक के अपरेंटिसशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन किया है, उन्हें चयन प्रक्रिया के अंतर्गत 9 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे BFSI सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया (BFSI SSC) द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा।

UCO Bank Apprentice Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

श्रेणी
आवेदन / परीक्षा शुल्क / सूचना शुल्क
अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST)
शून्य (NIL)
दिव्यांग (PwBD)
400 रुपये+ जीएसटी
सामान्य (GEN) / अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)
800 रुपये + जीएसटी

UCO Bank Apprentice Recruitment 2025: स्थानीय भाषा परीक्षा

किसी विशेष राज्य की अपरेंटिसशिप रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उस राज्य की किसी भी एक स्थानीय भाषा में दक्ष (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) होना चाहिए। चयन प्रक्रिया के एक भाग के रूप में स्थानीय भाषा ज्ञान के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।

यह दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया के दौरान आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं, उन्हें अपरेंटिस के लिए नियुक्त नहीं किया जाएगा। जो उम्मीदवार स्थानीय भाषा सीखने का प्रमाण देते हुए 10वीं या 12वीं कक्षा की अंकतालिका/प्रमाणपत्र प्रस्तुत करते हैं, उन्हें भाषा परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी।

उम्मीदवार को बीएफएसआई एसएससी से एक ईमेल प्राप्त होगा, जिसमें उन्हें "यूको बैंक अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम वित्त वर्ष 2025-26" की ऑनलाइन परीक्षा के लिए विस्तृत आवेदन पत्र भरने और भुगतान करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। पात्र उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन परीक्षा के लिए भुगतान और bfsissc.com पर अतिरिक्त जानकारी जमा करने की अंतिम तिथि 5-11-2025 होगी।

UCO Bank Apprentice Recruitment 2025: परीक्षा तिथि, पैटर्न

यूको बैंक अपरेंटिसशिप भर्ती 2025 परीक्षा 9 नवंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा पैटर्न नीचे देख सकते हैं-

परीक्षा का नाम
प्रश्नों की संख्या
अधिकतम अंक
परीक्षा का माध्यम
सामान्य / वित्तीय जागरूकता
25
25
अंग्रेज़ी / हिंदी
सामान्य अंग्रेज़ी
25
25
अंग्रेज़ी / हिंदी
तर्क क्षमता एवं कंप्यूटर योग्यता
25
25
अंग्रेज़ी / हिंदी
परिमाणात्मक अभियोग्यता (Quantitative Aptitude)
25
25
अंग्रेज़ी / हिंदी
कुल
100
100

Also read MPPSC Assistant Professor 2025 Notification: एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर अधिसूचना जारी, आवेदन तिथि जानें

UCO Bank Apprentice Recruitment 2025: स्टाइपेंड

अपरेंटिसशिप अवधि के दौरान ट्रेनी को 15,000 रुपये का मासिक वजीफा (भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी राशि सहित) दिया जाएगा। इसके अलावा ट्रेनी किसी अन्य भत्ते/लाभ के लिए पात्र नहीं हैं। यूको बैंक अपरेंटिसशिप भर्ती 2025 के तहत ट्रेनिंग की कुल अवधि कांट्रैक्ट की तिथि से एक वर्ष होगी

यूको बैंक मासिक आधार पर प्रशिक्षुओं के खाते में 10,500 रुपये का भुगतान करेगा। मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार, 4500 रुपये का सरकारी वजीफा सीधे प्रशिक्षुओं के बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से जमा किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications