Santosh Kumar | April 30, 2024 | 11:41 AM IST | 2 mins read
UK Board 10th Result 2024 देखने के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे परीक्षा रोल नंबर दर्ज करना होगा।
नई दिल्ली: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) द्वारा कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाकर नतीजे ऑनलाइन देख सकते हैं। यूके बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मैट्रिक रिजल्ट जारी किया है। इस लेख में छात्रों के साथ रिजल्ट लिंक भी साझा किया गया है।
परिणाम देखने के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे परीक्षा रोल नंबर दर्ज करना होगा। इस साल उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट का कुल पास प्रतिशत 89.14 फीसदी रहा है।
मैट्रिक परीक्षा में पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक हासिल कर टॉप किया है। बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। परीक्षा में 1 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।
जो छात्र कुछ कारणों से रोल नंबर द्वारा ऑनलाइन यूके बोर्ड परिणाम 2024 कक्षा 10 प्राप्त करने में असमर्थ हैं, वे एसएमएस सुविधा के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं-
छात्र नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके उत्तराखंड बोर्ड परिणाम 2024 कक्षा 10वीं ऑनलाइन देख सकते हैं-