Saurabh Pandey | November 12, 2025 | 04:41 PM IST | 1 min read
उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 27 सितंबर, 2025 को राज्य भर में स्थित 29 शहरा में बने 94 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों आयोजित की गई थी।

नई दिल्ली : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (UBSE) ने उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com के माध्यम से अपना रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
उत्तराखंड टीईटी रिजल्ट 2025 देखने और डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड अथवा रोल नंबर एवं जन्मतिथि दर्ज करना होगा।
परीक्षा का नाम | कुल पंजीकृत अभ्यर्थी | परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी | कुल उत्तीर्ण अभ्यर्थी | प्रतिशत |
|---|---|---|---|---|
UTET-I | 14,595 | 11,949 | 4,564 | 38.20% |
UTET-II | 24,517 | 20,803 | 4,153 | 19.96% |
Also read AFCAT 2026: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट पंजीकरण अब 17 नवंबर से होगा शुरू, नोटिफिकेशन जारी
उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में शामिल सभी अभ्यर्थियों को मार्कशीट डाक द्वारा भी भेजी जाएंगी। परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मार्कशीट-कम सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। शिकायतों के निस्तारण के बाद दोनों परीक्षाओं की अंतिम उत्तर कुंजी भी परिषद् की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in के डिपार्टमेंटल एग्जाम टैब पर उपलब्ध है।
कैट ने पात्रता मानदंडों को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया और परीक्षा पर लगी रोक हटा ली। हालांकि, चूंकि परीक्षा 17 नवंबर को होनी है और अभी तक परीक्षा सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए हैं, इसलिए अब नई परीक्षा तिथियों की घोषणा होने की उम्मीद है।
Santosh Kumar