UBI SO Admit Card 2024: यूबीआई एसओ एडमिट कार्ड unionbankofindia.co.in जारी, 17 मार्च तक करें डाउनलोड

यूबीआई एसओ भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले कैंडिडेट लॉगिन विवरण जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की सहायता से हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

यूबीआई एसओ भर्ती के तहत कुल 606 रिक्तियां भरी जाएंगी। (स्त्रोत- आधिकारिक 'एक्स')
यूबीआई एसओ भर्ती के तहत कुल 606 रिक्तियां भरी जाएंगी। (स्त्रोत- आधिकारिक 'एक्स')

Abhay Pratap Singh | March 10, 2024 | 02:28 PM IST

नई दिल्ली: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूबीआई एसओ एडमिट कार्ड 2024 ऑफिशियल वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

यूबीआई एसओ परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले कैंडिडेट 17 मार्च तक अपना हाल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार को एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र भी परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

इस भर्ती के तहत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में कुल 606 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। यूबीआई एसओ भर्ती के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों की वरिष्ठ प्रबंधक (जोखिम) - ग्रेड 3, प्रबंधक (जोखिम) - ग्रेड 2, प्रबंधक (क्रेडिट) - ग्रेड 2, प्रबंधक (तकनीकी अधिकारी) - ग्रेड 2 और वरिष्ठ प्रबंधक (चार्टर्ड अकाउंटेंट) – ग्रेड 3 पद पर नियुक्ति की जाएगी।

Also readHPSCB Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक में जूनियर क्लर्क के 232 पदों पर 31 मार्च तक करें आवेदन

यूबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और पासवर्ड/ डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता होगी। बैंक ने उम्मीदवारों के लिए एक सूचना पुस्तिका भी जारी की है, जिसमें पोस्ट-वार परीक्षा पैटर्न, नमूना प्रश्नों सहित अन्य विस्तृत जानकारी शामिल है।

UBI SO Admit Cards 2024: डाउनलोड करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए दिशा निर्देशों का पालन कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं:

  • यूबीआई की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाएं।
  • होमपेज पर रिक्रूटमेंट अनुभाग लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर ‘Download UBI SO Call Letter 2024" लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज कर लॉगिन करें।
  • स्क्रीन पर एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा।
  • उम्मीदवार प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications