Trusted Source Image

SIU Admission 2026: सिम्बायोसिस ने एसईटी और एसआईटीईईई 2026 के लिए पंजीकरण किया शुरू; अंतिम तिथि, पात्रता जानें

Abhay Pratap Singh | December 30, 2025 | 11:30 AM IST | 2 mins read

सिम्बायोसिस एंट्रेंस टेस्ट 2026 और सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक www.set-test.org पर उपलब्ध है।

सिम्बायोसिस एंट्रेंस एग्जाम 2026 का आयोजन  2 मई और 10 मई, 2026 को किया जाएगा। (स्त्रोत-प्रेस रिलीज)
सिम्बायोसिस एंट्रेंस एग्जाम 2026 का आयोजन 2 मई और 10 मई, 2026 को किया जाएगा। (स्त्रोत-प्रेस रिलीज)

नई दिल्ली: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड) यूनिवर्सिटी (SIU) ने अपने फुल टाइम अंडरग्रेजुएट (UG) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए सिम्बायोसिस एंट्रेंस टेस्ट (SET) 2026 और सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (SITEEE) 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SET और SITEEE सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) द्वारा सिम्बायोसिस संस्थानों में बीबीए, बीसीए, बीए, बीएससी और बीटेक सहित अन्य अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है। सिम्बायोसिस प्रवेश परीक्षा सीबीटी मोड में कराई जाएगी। उम्मीदवार दो बार टेस्ट दे सकते हैं और पर्सेंटाइल कैलकुलेशन के लिए अधिकतम स्कोर पर विचार किया जाता है।

Symbiosis International University UG Admissions 2026: पात्रता मानदंड

उम्मीदवार नीचे एसईटी 2026 और एसआईटीईईई 2026 के लिए शैक्षणिक योग्यता की जांच कर सकते हैं:

SET 2026 Eligibility Criteria - एसईटी 2026 शैक्षणिक योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50% अंकों या समकक्ष ग्रेड (एससी/ एसटी के लिए 45%) के साथ पास होना चाहिए।
  • ऑनर्स विद रिसर्च चुनने वाले छात्रों को सेमेस्टर 6 के आखिर में कम से कम 7.5 का CGPA हासिल करना होगा।
  • मल्टीपल एंट्री के लिए पात्रता यूनिवर्सिटी के FYUG प्रोग्राम के लिए लेटरल एंट्री नियमों द्वारा तय की जाएगी।

Also readCUET 2026 Advisory: एनटीए ने सीयूईटी उम्मीदवारों के लिए जारी की एडवाइजरी, मई में होगी परीक्षा

SITEEE 2026 Eligibility Criteria - एसआईटीईईई 2026 शैक्षणिक योग्यता

  • कैंडिडेट 10+2 परीक्षा अनिवार्य विषय फिजिक्स और मैथ में पास की हो, साथ ही केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बायोलॉजी, इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस, बायोटेक्नोलॉजी, टेक्निकल वोकेशनल सब्जेक्ट्स, एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, बिजनेस स्टडीज या एंटरप्रेन्योरशिप में से कोई एक सब्जेक्ट भी पढ़ा हो। कम से कम 45% अंक (एससी/ एसटी कैंडिडेट्स के लिए 40%) हो।
  • संबंधित फील्ड में D.Voc. क्वालिफिकेशन वाले कैंडिडेट्स भी एसआईटीईईई 2026 के लिए पात्र हैं।
  • अलग-अलग एकेडमिक बैकग्राउंड वाले स्टूडेंट्स की मदद के लिए यूनिवर्सिटी मैथमेटिक्स, फिजिक्स और इंजीनियरिंग ड्राइंग जैसे सब्जेक्ट्स में ब्रिज कोर्स करवाएगी।

Symbiosis UG Entrance Exam Date 2025: परीक्षा कार्यक्रम

कैंडिडेट 2 मई, 2026 (शनिवार) और 10 मई, 2026 (रविवार) को एंट्रेंस टेस्ट दे सकते हैं। SET/ SITEEE 2026 के नतीजे 20 मई, 2026 को घोषित किए जाएंगे। टेस्ट-1 के लिए एडमिट कार्ड 24 अप्रैल, 2026 से और टेस्ट-2 के लिए 30 अप्रैल, 2026 से उपलब्ध होंगे।

Symbiosis SET SITEE 2025 Application: पंजीकरण प्रक्रिया

कैंडिडेट्स 15 अप्रैल, 2026 तक ऑफिशियल पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करके SET 2026 और SITEEE 2026 के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फीस प्रति टेस्ट 2250 रुपये और प्रति प्रोग्राम 1000 रुपये है। पेमेंट ऑनलाइन या "Symbiosis Test Secretariat" के नाम पर डिमांड ड्राफ्ट से किया जा सकता है। अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए www.set-test.org पर जाएं।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications