MBBS Admission: न्यायालय ने एमबीबीएस छात्र का दाखिला रद्द करने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

छात्र के वकील ने 2024-29 शैक्षणिक सत्र के लिए एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए पुनः दाखिला दिए जाने का अनुरोध करते हुए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

पीठ ने वकील के हाईकोर्ट जाने के बजाय सीधे सुप्रीम कोर्ट जाने के फैसले पर सवाल उठाया। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
पीठ ने वकील के हाईकोर्ट जाने के बजाय सीधे सुप्रीम कोर्ट जाने के फैसले पर सवाल उठाया। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Press Trust of India | July 8, 2025 | 04:17 PM IST

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने एक एमबीबीएस छात्र की उस याचिका पर सुनवाई करने से मंगलवार (8 जुलाई) को इनकार कर दिया जिसमें उसने ओडिशा स्थित एक मेडिकल कॉलेज में उसका दाखिला कोई पूर्व सूचना दिए बिना रद्द किए जाने को चुनौती दी थी।

न्यायमूर्ति राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति आर महादेवन की 'आंशिक कार्य दिवस' (पीडब्ल्यूडी) पीठ ने छात्र के वकील हर्षित अग्रवाल से कहा कि वह अपनी शिकायतें लेकर उच्च न्यायालय जाएं।

पीठ ने कहा, ‘‘याचिका को वापस लिया गया मानकर खारिज किया जाता है।’’ अग्रवाल ने 2024-2029 शैक्षणिक सत्र के लिए एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए पुनः दाखिला दिए जाने का अनुरोध करते हुए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

Also readNEET UG 2025: बिजली कटौती से प्रभावित इंदौर-उज्जैन छात्रों की दोबारा होगी नीट परीक्षा, एमपी हाईकोर्ट का फैसला

हर्षित अग्रवाल ने यह भी घोषित किए जाने का अनुरोध किया कि कथित तौर पर कोई नोटिस दिए बिना या अपनी बात कहने का मौका दिए बिना दाखिला रद्द करना अवैध है और न्याय के प्राकृतिक सिद्धांतों का उल्लंघन है।

याचिका में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी मेडिकल कॉलेज में अनुशासनात्मक मामलों में समान प्रक्रियात्मक कदमों को लागू किए जाने का अनुरोध किया गया।

पीठ ने वकील के हाईकोर्ट जाने के बजाय सीधे सुप्रीम कोर्ट जाने के फैसले पर सवाल उठाया। न्यायमूर्ति बिंदल ने कहा, "हम रिट याचिका पर सीधे विचार नहीं करेंगे।" इसके बाद वकील ने याचिका वापस लेने की अनुमति मांगी, जिसे स्वीकार किया गया।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications