एडवोकेट्स-ऑन-रिकॉर्ड जून 2024 परीक्षा में शामिल होने के लिए 1,205 वकीलों ने आवेदन किया था। हालांकि, कई एडवोकेट अनुपस्थित रहे।
Abhay Pratap Singh | January 24, 2025 | 09:43 AM IST
नई दिल्ली: भारत के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court of India) ने सुप्रीम कोर्ट एओआर परिणाम 2024 घोषित कर दिया है। एडवोकेट्स-ऑन-रिकॉर्ड परीक्षा 2024 (AOR 2024) में उपस्थित हुए कैंडिडेट एससीआई की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in के माध्यम से एओआर 2024 रिजल्ट और एओआर मार्कशीट की जांच कर सकते हैं।
एओआर जून 2024 रिजल्ट में 356 एडवोकेट उत्तीर्ण हुए हैं। एओआर 2024 परिणाम में एसआर नंबर, रोल नंबर और उम्मीदवार के नाम जैसे विवरण की जांच कर सकते हैं। उम्मीदवार परिणाम पीडीएफ के साथ ही एओआर 2024 पेपर-वाइज मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। एडवोकेट्स-ऑन-रिकॉर्ड परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है।
सुप्रीम कोर्ट ने 10 से 14 जून 2024 तक AOR जून 2024 का आयोजन किया था। पेपर 1 की परीक्षा 10 जून को, पेपर 2 की परीक्षा 11 जून को, पेपर 3 और पेपर 4 की परीक्षा 14 जून व 15 जून 2024 को आयोजित की गई थी। एओआर जून परीक्षा एक ही शिफ्ट में ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी।
Also readJEE Main 2025 Live: जेईई मेन जनवरी 24 शिफ्ट 1, 2 एग्जाम आज; गाइडलाइंस, ड्रेस कोड और एनालिसिस जानें
एडवोकेट्स-ऑन-रिकॉर्ड एग्जाम 2024 में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में 50 प्रतिशत और कुल मिलाकर 60% अंक हासिल करने होंगे। जानकारी के मुताबिक, पिछले प्रयास में सभी पेपरों में अनुत्तीर्ण तथा पहले ही पांच बार परीक्षा दे चुके उम्मीदवार दोबारा परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं।
सर्वोच्च न्यायालय नियम, 2013 के अंतर्गत एडवोकेट्स-ऑन-रिकॉर्ड परीक्षा से संबंधित विनियमों के विनियम 11(i) के अनुसार 101 अभ्यर्थी और विनियमन 11(ii) के अनुसार 81 अभ्यर्थी पुनः परीक्षा देने के पात्र हैं। कुल 1,205 वकीलों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, हालांकि कई अनुपस्थित भी रहे।
एओआर परिणाम 2024 पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें: