‘सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए’ - राजस्थान में एक दिन में 2 छात्रों की आत्महत्या पर प्रियंका गांधी

Kota Student Suicide: कोटा में एक ही दिन में सुसाइड करने वाले छात्रों की पहचान गुजरात निवासी अफशा शेख (23) और असम निवासी पराग (18) के रूप में की गई है।

जनवरी 2025 में अब तक 6 छात्रों ने कोटा में आत्महत्या की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जनवरी 2025 में अब तक 6 छात्रों ने कोटा में आत्महत्या की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | January 24, 2025 | 11:55 AM IST

नई दिल्ली: राजस्थान के कोटा में 23 जनवरी को एक ही दिन में 2 छात्रों द्वारा आत्महत्या करने पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए। बुधवार सुबह कोटा में कथित तौर पर दो और छात्रों ने आत्महत्या कर ली, जिससे इस वर्ष आत्महत्या करने वालों स्टूडेंट्स की संख्या 6 हो गई।

वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, “कोटा, राजस्थान में एक ही दिन में दो बच्चों के आत्महत्या का समाचार अत्यंत डरावना और हृदयविदारक है। यहां तीन हफ्ते के अंदर 5 छात्रों ने आत्महत्या की है, ये बहुत चिंताजनक है।”

“यह समय शिक्षा के संस्थानों, अभिभावकों और सरकारों को मिलकर सोचने और आत्मनिरीक्षण करने का है कि ऐसा क्यों हो रहा है? क्या हमारे बच्चों पर इतना दबाव पड़ रहा है कि वे झेल नहीं पा रहे हैं या समूचा वातावरण उनके अनुकूल नहीं है?” बता दें, दोनों आत्महत्या की घटना कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र की हैं।

Also readStudent Suicide News: एमएनआईटी की छात्रा ने परिसर की छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने राजस्थान के कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों द्वारा आत्महत्या करने का मामला उठाते हुए कहा कि, “सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए। बच्चों के मनोविज्ञान, शिक्षा के तौर-तरीकों और माहौल को लेकर गहराई से अध्ययन हों और जरूरी सुधार की पहल की जाए।”

जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद (गुजरात) की मूल निवासी और कोटा में पेइंग गेस्ट आवास में रहने वाली 23 वर्षीय अफशा शेख ने कथित तौर पर अपने कमरे में छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। वह पिछले छह महीने से कोटा में रह कर नीट की तैयारी कर रही थी।

वहीं, आत्महत्या करने वाले दूसरे छात्र की पहचान असम निवासी 18 वर्षीय पराग के रूप में की गई है। पराग ने भी कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी की है। पराग संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन्स) की तैयारी कर रहा था। हाल ही में, कोटा जिला प्रशासन ने दावा किया था कि 2024 में 16 से 17 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications