Delhi University News: दिल्ली विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी में प्रवेश पत्र नहीं देने पर छात्रों ने किया हंगामा

व्यवधान के कारण परीक्षा दो घंटे देरी से शुरू हुई। जिन छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं दिए गए, वे एबीवीपी और एनएसयूआई से जुड़े छात्र नेता थे।

छात्रों के एक समूह द्वारा कथित तौर पर परीक्षा विभाग में तोड़फोड़ किए जाने से स्थिति और बिगड़ गई। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
छात्रों के एक समूह द्वारा कथित तौर पर परीक्षा विभाग में तोड़फोड़ किए जाने से स्थिति और बिगड़ गई। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Press Trust of India | May 27, 2025 | 04:06 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के विधि संकाय में कम उपस्थिति के कारण लगभग 150 छात्रों को आगामी परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र देने से इनकार किए जाने के बाद मंगलवार (27 मई) को तनाव की स्थिति पैदा हो गई।

देर रात छात्रों के एक समूह द्वारा कथित तौर पर परीक्षा विभाग में तोड़फोड़ किए जाने से स्थिति और बिगड़ गई। सुबह उन छात्रों ने परीक्षा केंद्र को ताला लगा दिया और कहा, ‘‘अगर हम परीक्षा में नहीं बैठ सकते तो कोई भी नहीं बैठेगा।’’

Also readDU EC Meeting 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय ईसी की 1275वीं बैठक हुई; एनईपी 2020 में 4 साल का होगा यूजी कोर्स

इस पूरी घटना के चलते हुए व्यवधान के कारण सुबह साढ़े नौ बजे निर्धारित परीक्षा दो घंटे विलंब से शुरू हुई। जिन्हें प्रवेश पत्र दिए जाने से मना किया गया वे एबीवीपी और एनएसयूआई दोनों संगठनों के छात्र नेता है।

बाद में प्रशासन ने हस्तक्षेप कर ताला तोड़कर परीक्षा कराई और जिन छात्रों के पास एडमिट कार्ड नहीं थे, उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। डीयू के विधि संकाय की परीक्षा रोके जाने के संबंध में अधिक जानकारी अभी आएंगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications