SAIL Recruitment 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 108 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 2.40 लाख मिलेगी सैलरी

Abhay Pratap Singh | April 7, 2024 | 06:54 PM IST | 2 mins read

एसएआईएल भर्ती 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 7 मई निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड भर्ती 2024 के लिए आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। (स्त्रोत- आधिकारिक 'एक्स')
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड भर्ती 2024 के लिए आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। (स्त्रोत- आधिकारिक 'एक्स')

नई दिल्ली: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएआईएल) की ओर से कंसल्टेंट, मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट मैनेजर, सर्वेयर और माइनिंग फोरमैन सहित 108 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल 2024 से शुरू की जाएगी।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sail.co.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। एसएआईएल भर्ती 2024 के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई निर्धारित की गई है। एसएआईएल द्वारा ग्रेड ई-1, ई-2, ई-3, ई-4, एस-1 और एस-3 के अंतर्गत निम्न पद भरे जाएंगे।

आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 28 से 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। पद के अनुसार आवेदकों से शैक्षिक योग्यता आईटीआई, डिप्लोमा, बीई/ बीटेक, एमसीएच/ डीएम/ डीएनबी, एमबीबीएस मांगी गई है।

उम्मीदवारों का चयन सीबीटी, इंटरव्यू और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सेल भर्ती 2024 के लिए अलग-अलग पद के अनुसार अधिकतम आयु सीमा, कार्य अनुभव और एजुकेशन क्वालिफिकेशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं।

Also readISRO URSC Admit Card 2024: इसरो यूआरएससी एडमिट कार्ड isro.gov.in पर जारी, परीक्षा 18 अप्रैल

एग्जिक्यूटिव पोस्ट (ई-1 से ई-4) के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों को 700 रुपये व रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, ग्रेड एस-3 के लिए अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट को 500 रुपये व रिजर्व कैंडिडेट को 150 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।

इसके अलावा ग्रेड एस-1 पद के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपये और आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को 100 रुपये शुल्क देना होगा। इन रिक्तियों पर चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 25,070 रुपये से लेकर 2,40,000 रुपए तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।

Steel Authority Of India Limited Recruitment 2024: आवेदन करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों की सहायता से 16 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर जाएं।
  • इसके बाद करियर लिंक पर क्लिक करें।
  • अब, Current Job Openings में अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन से पहले कैंडिडेट रजिस्टर करें।
  • फिर लॉगिन की सहायता से आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
  • भरे हुए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications