भविष्य में सरकारी भर्ती परीक्षाओं के लिए सभी आवेदन केवल नई वेबसाइट https://ssc.gov.in/ के माध्यम से ही ऑनलाइन जमा किए जाएंगे।
Abhay Pratap Singh | February 22, 2024 | 11:30 PM IST
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा नई वेबसाइट की शुरुआत कर दी गई है। आयोग ने नई एसएससी वेबसाइट को ssc.gov.in पर ही लाइव किया है। आयोग ने उम्मीदवारों को नई वेबसाइट पर नए सिरे से वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करने की सलाह दी है।
आयोग ने बताया कि एसएससी वेबसाइट के पुराने संस्करण पर पहले से किया गया वन टाइम रजिस्ट्रेशन अब मान्य नहीं होगा। हालांकि, एसएससी की नई वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से पुरानी वेबसाइट काम करती रहेगी।
आयोग ने आगे कहा कि, "भविष्य में भर्ती परीक्षाओं के लिए सभी आवेदन केवल नई वेबसाइट https://ssc.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन जमा किए जाएंगे।"
Also readNEET UG 2024: भारत के बाहर नहीं होगी नीट परीक्षा, आधिकारिक वेबसाइट समेत किए गए अन्य बदलाव
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने कहा कि, “वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) के लिए विस्तृत निर्देश नई वेबसाइट पर 'For Candidates > Special Instructions > Instructions for filling OTR' अनुभाग के तहत उपलब्ध हैं।” ओटीआर करने से पहले दिए गए दिशा निर्देशों को उम्मीदवार को अच्छे पढ़ लेना चाहिए।
आपको बता दें कि इस वर्ष कई नई वेबसाइट लॉन्च की गई हैं। हाल ही में नीट यूजी आवेदन के लिए वेबसाइट neet.nta.nic.in से बदलकर neet.ntaonline.in कर दी गई है। इसके अलावा राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (एनईईटी), संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई), कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) पीजी, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (यूजीसी नेट) की वेबसाइट में बदलाव किया गया है।