Abhay Pratap Singh | February 22, 2024 | 10:48 PM IST | 1 min read
सीजी पुलिस में कांस्टेबल पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल (जीडी/ ट्रेड/ ड्राइवर) पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 6 मार्च 2024 कर दी गई है। इससे पहले छत्तीसगढ़ कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 परवरी थी। अभ्यर्थी सीजी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के तहत राज्य में कांस्टेबल के 5,967 पद भरे जाएंगे। सीजी पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा कक्षा 5वीं पास नक्सल प्रभावित परिवारों के अभ्यर्थी व कक्षा 8वीं पास एससी वर्ग के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू की गई है।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग (एससी/ एसटी /ओबीसी - नॉन क्रीमीलेयर) के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को 125 रुपये फीस जमा करनी होगी। सीजी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए रिटेन एग्जाम 100 अंकों का होगा, जिसमें इंटेलिजेंस एबिलिटी, एनालिटिकल एबिलिटी, जनरल नॉलेज और एरिथमैटिक से प्रश्न पूछे जाएंगे।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आवेदन कर सकते हैं: