SSC Head Constable Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती पंजीकरण शुरू, पात्रता, शुल्क जानें

Saurabh Pandey | September 29, 2025 | 08:46 PM IST | 2 mins read

दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जुलाई 2025 को 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI, नेट बैंकिंग, या वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, या RuPay डेबिट कार्ड के माध्यम से 21 अक्टूबर तक ऑनलाइन किया जा सकता है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के 509 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2025 है। उम्मीदवार 27 से 29 अक्टूबर तक अपने आवेदन पत्र में त्रुटियों को सुधार सकते हैं।

दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जुलाई 2025 को 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Delhi Police Head Constable Vacancy 2025: आवेदन शुल्क

दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांगजन (PwBD) और आरक्षण के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिकों (ESM) के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI, नेट बैंकिंग, या वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, या RuPay डेबिट कार्ड के माध्यम से 21 अक्टूबर तक ऑनलाइन किया जा सकता है।

Delhi Police Head Constable Vacancy 2025: रिक्तियों की संख्या (पुरुष)

श्रेणी
सामान्य
पूर्व सैनिक
कुल
अनारक्षित (यूआर)
151
17
168
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस)
31
03
34
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)
67
10
77
अनुसूचित जाति (एससी)
40
09
49
अनुसूचित जनजाति (एसटी)
06
07
13
कुल
295
46
341

Delhi Police Head Constable Vacancy 2025: रिक्तियों की संख्या (महिला)

श्रेणी
रिक्तियां
अनारक्षित (यूआर)
82
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस)
17
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)
38
अनुसूचित जाति (एससी)
24
अनुसूचित जनजाति (एसटी)
07
कुल
168

SSC Head Constable Recruitment 2025: परीक्षा विवरण

परीक्षा विवरण
अधिकतम अंक
एसएससी द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा
100 अंक
दिल्ली पुलिस द्वारा शारीरिक दक्षता एवं मापन परीक्षा (PE&MT)
क्वालीफाइंग बेस्ड
दिल्ली पुलिस द्वारा कंप्यूटर पर टाइपिंग टेस्ट
25 अंक
दिल्ली पुलिस द्वारा कंप्यूटर (फॉर्मेटिंग) टेस्ट
क्वालीफाइंग बेस्ड

Also read NWR Apprentice Recruitment 2025: उत्तर पश्चिम रेलवे अपरेंटिस भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 3 अक्टूबर से पंजीकरण

Delhi Police HC Exam 2025: परीक्षा पैटर्न

दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित डेढ़ घंटे (90 मिनट) की कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल होना होगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्नपत्र होगा, जिसमें 100 प्रश्न होंगे और कुल 100 अंक होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

Delhi Police HC PET Exam 2025: फिजिकल टेस्ट (पुरुष उम्मीदवार)

आयु सीमा
1600 मीटर दौड़
लंबी कूद
ऊंची कूद
30 वर्ष तक
07 मिनट
12½ फीट (12’6”)
3½ फीट (3’6”)
30 से 40 वर्ष तक
08 मिनट
11½ फीट (11’6”)
3¼ फीट (3’3”)
40 वर्ष से अधिक
09 मिनट
10½ फीट (10’6”)
3 फीट

Delhi Police HC PET Exam 2025: फिजिकल टेस्ट (महिला उम्मीदवार)

आयु सीमा 800 मीटर दौड़ लंबी कूद ऊंची कूद
30 वर्ष तक 05 मिनट 9 फीट 3 फीट
30 से 40 वर्ष तक 06 मिनट 8 फीट 2½ फीट (2’6”)
40 वर्ष से अधिक 07 मिनट 7 फीट 2¼ फीट (2’3”)
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]