SSC JHT Recruitment 2024: एसएससी जेएचटी भर्ती नोटिफिकेशन ssc.gov.in पर जारी; आवेदन आज से शुरू
एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2024 के माध्यम से कुल 312 रिक्त पद भरे जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त है।
Abhay Pratap Singh | August 2, 2024 | 10:04 PM IST
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज यानी 2 अगस्त से जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) भर्ती 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर एसएससी जेएचटी परीक्षा 2024 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
एसएससजी जूनियर हिंदी अनुवादक भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम में आज से शुरू कर दी गई है। जेएचटी भर्ती 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 25 अगस्त तय की गई है। एसएससी जेएचटी भर्ती परीक्षा 2024 के माध्यम से एसएससी कुल 312 रिक्तियां भरेगा।
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से हिंदी या अंग्रेजी में अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। आवेदकों के लिए शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 26 अगस्त है। सफलतापूर्वक आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को 4 से 5 सितंबर तक आवेदन फॉर्म में सुधार का मौका दिया जाएगा।
एसएससी जेएचटी 2024 परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और सीनियर ट्रांसलेटर सहित ग्रुप बी गैर-राजपत्रित पदों पर सीधी भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। एसएससी जेएचटी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन से पहले उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड की जांच कर लेनी चाहिए।
Also read SSC MTS Recruitment 2024: एसएससी एमटीएस रजिस्ट्रेशन तिथि 3 अगस्त तक बढ़ी, रिक्ति संख्या में भी इजाफा
एसएससी जेएचटी 2024 आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में करना होगा। वहीं, महिला उम्मीदवारों/ एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ भूत पूर्व सैनिक आवेदकों को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है।
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर एग्जाम 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं।
एसएससी जेएचटी भर्ती परीक्षा 2024 में दो पेपर शामिल होंगे। पेपर-1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी और पेपर-2 लिखित या डिस्क्रिप्टिव मोड में होगा। दोनों पेपर दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित किए जाएंगे। कंप्यूटर आधारित परीक्षा पेपर-1 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर 2024 में किया जाएगा।
SSC JHT 2024: आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एसएससी जेएचटी 2024 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:
- आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- मांगी गई जानकारी के दर्ज करके पंजीकरण करें।
- जनरेट लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से लॉगिन करें।
- अब, ‘अप्लाई’ विकल्प पर क्लिक करें और फिर ‘JHT’ का चयन करें।
- उम्मीदवार आवश्यक डिटेल के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- दस्तावेज स्कैन करें और अपलोड करें।
- एसएससी जेएचटी शुल्क का भुगतान करें।
- भरे गए फॉर्म की जांच करें और इसे सबमिट करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें