पंजीकृत उम्मीदवारों को एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन शुल्क का भी भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
Abhay Pratap Singh | September 4, 2024 | 09:13 AM IST
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज यानी 4 सितंबर को एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (SSC JHT) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन सुधार विंडो खोल दी है। कैंडिडेट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से एसएससी जेएचटी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक बदलाव कर सकते हैं।
एसएससी जेएचटी 2024 आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार को “आवेदन पत्र सुधार विंडो” के दौरान दो बार अपने संशोधित आवेदन को सही करने और पुनः जमा करने की अनुमति दी जाएगी।
एसएससी जेएचटी 2024 आवेदन पत्र में पंजीकृत उम्मीदवार नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, माता का नाम, श्रेणी, दिव्यांग श्रेणी, पत्राचार पता, परीक्षा केंद्र की पहली पसंद और संस्थान का नाम जैसे विवरण में संशोधन कर सकते हैं। आयोग द्वारा जेएचटी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 2024 कल यानी 5 सितंबर को बंद कर दी जाएगी।
Also readRPSC RAS Recruitment 2024: आरपीएससी ने आरएएस सहित कुल 733 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन किया जारी
एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर 2024 आवेदन पत्र को संपादित करने वाले सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को पहले सुधार के लिए 200 रुपये प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। अभ्यर्थियों को अपना आवेदन दोबारा जमा करने से पहले सुधार के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट एसएससी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न मंत्रालयों में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और सीनियर ट्रांसलेटर सहित ग्रुप-बी गैर-राजपत्रित पदों के लिए कुल 312 रिक्तियों को भरा जाएगा। SSC JHT 2024 परीक्षा अक्टूबर या नवंबर 2024 में आयोजित की जाएगी।
आयोग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि, सुधार विंडो की आखिरी तिथि के बाद आवेदन पत्र में बदलाव, सुधार या संशोधन के लिए किसी भी तरह के संचार माध्यम जैसे पोस्ट, फैक्स, ई-मेल, हाथ आदि से प्राप्त अनुरोध पर आयोग विचार नहीं किया जाएगा। आयोग संबंधित क्षेत्रों की आधिकारिक वेबसाइटों पर परीक्षा तिथि से 7 से 10 दिन पहले SSC JHT एडमिट कार्ड जारी करेगा।