AIBE 19 Exam Date 2024: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 19 की परीक्षा तिथि जारी, 25 अक्टूबर तक करें पंजीकरण

उम्मीदवार बीसीआई की ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन और एआईबीई 19 परीक्षा अधिसूचना की जांच कर सकते हैं।

अखिल भारतीय बार परीक्षा 19 का आयोजन 24 नवंबर 2024 को किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
अखिल भारतीय बार परीक्षा 19 का आयोजन 24 नवंबर 2024 को किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | September 4, 2024 | 08:30 AM IST

नई दिल्ली: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन XIX (AIBE 19) के लिए परीक्षा तिथि 2024 की घोषणा कर दी है। बीसीआई द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, एआईबीई 19 परीक्षा 2024 का आयोजन 24 नवंबर को किया जाएगा। एआईबीई 19 परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू कर दी गई है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com के माध्यम से ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 19 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। AIBE परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 25 अक्टूबर तय की गई है। पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए 18 नवंबर को एआईबीई 19 एडमिट कार्ड 2024 जारी किया जाएगा।

अखिल भारतीय बार परीक्षा 19 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए एआईबीई पंजीकरण शुल्क 3,560 रुपये है। वहीं, आरक्षित श्रेणियों जैसे एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को एआईबीई रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 2,560 रुपये का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा।

Also readIIT JAM Registration 2025: आईआईटी जैम पंजीकरण आज से jam2025.iitd.ac.in शुरू, परीक्षा तिथि और मोड जानें

एआईबी परीक्षा परीक्षा साढ़े तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित होगी। इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे। परिषद ने बताया कि 80% दिव्यांग उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। एआईबीई 19 एग्जाम 2024 में सामान्य/ ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होने के लिए 45% और एससी/ एसटी/ दिव्यांग उम्मीदवारों को 40% अंक प्राप्त करने होंगे।

भारतीय अदालतों में वकालत करने के इच्छुक स्नातकों को एआईबीई परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। बीसीआई ने कहा कि शैक्षणिक वर्ष 2009-2010 के बाद के उम्मीदवारों को अधिवक्ता अधिनियम, 1961 की धारा 24 के तहत अधिवक्ता के रूप में नामांकन के बाद ही अनिवार्य रूप से परीक्षा में शामिल होना होगा। एआईबीई 19 परीक्षा 2024 के लिए आवेदन से पहले पात्रता व अन्य संबंधित जानकारी के लिए कैंडिडेट बीसीआई की वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं।

AIBE 19 Exam 2024: आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके अखिल भारतीय बार परीक्षा 19 के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर विजिट करें।
  • होमपजे पर उपलब्ध, ‘Registration link AIBE-XIX’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब, ‘New Applicant Register Here’ लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
  • जनरेट क्रेडेंशियल ईमेल आईडी/ फोन नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें, एआईबीई रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • इसके बाद, आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications