जेईई मेन एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन प्रत्येक वर्ष दो बार किया जाता है। आईआईटी संस्थानों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र जेईई मेन 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | September 4, 2024 | 07:40 AM IST
नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य 2025 (JEE Main 2025) की परीक्षा तिथि इसी महीने यानी सितंबर 2024 में घोषित की जा सकती है। जेईई मेन 2025 प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए जेईई मेन पाठ्यक्रम, पंजीकरण तिथि और प्रवेश नीति सहित अन्य जानकारी आधिकारिक पोर्टल jeemain.nta.ac.in पर अपलोड की जाएगी।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2025 में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। जेईई मेन 2025 पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) और संख्यात्मक मूल्य वाले प्रश्न होंगे।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए JEE Main और JEE Advanced 2025 पास करना अनिवार्य है। रिपोर्ट्स के अनुसार, गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) शैक्षणिक वर्ष 2025 से इंजीनियरिंग और फार्मेसी में प्रवेश के लिए गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET ) की जगह JEE को शामिल करने की योजना बना रहा है।
पिछले साल, जेईई मेन दो सत्रों जनवरी और अप्रैल में आयोजित किया गया था। जेईई मेन 2024 जनवरी सत्र 1 परीक्षा के लिए 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 11,70,048 उम्मीदवार 291 शहरों के 544 केंद्रों में बीई, बीटेक पेपर 1 के लिए उपस्थित हुए, जिनमें 21 विदेशी शहर भी शामिल हैं।
उम्मीदवार साल में दो बार जेईई मेन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। दोनों परीक्षाओं में अधिक स्कोर को प्रवेश के लिए वैध माना जाता है। पिछले साल, जेईई मेन जनवरी सत्र 1 की परीक्षाएं 27 जनवरी से 1 फरवरी के बीच और जेईई मेन अप्रैल सत्र 2 की परीक्षाएं 4 से 12 अप्रैल के बीच बीई, बीटेक और बीआर्क एवं बीप्लानिंग पेपर के लिए आयोजित की गई थी।
एनटीए ने पिछले साल सितंबर में जेईई मेन परीक्षा की तिथियों की घोषणा की थी। जेईई पंजीकरण लिंक 1 नवंबर को उपलब्ध कराया गया था और आवेदकों को आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए 30 दिनों का समय दिया गया था। जेईई मेन 2025 से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।