SSC JE Final Result 2023: एसएससी जेई फाइनल रिजल्ट ssc.nic.in पर घोषित, 1,374 उम्मीदवार सफल

कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट सेक्शन में दिए गए पीडीएफ में उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

कम्प्यूटर आधारित परीक्षा पेपर-2 का आयोजन 4 दिसंबर को हुआ था।
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा पेपर-2 का आयोजन 4 दिसंबर को हुआ था।

Mithilesh Kumar | January 6, 2024 | 11:05 AM IST

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) भर्ती परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कुल 1,374 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है।

आयोग ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) के लिए 17 नवंबर को पेपर-1 का रिजल्ट घोषित किया था। इसके बाद कम्प्यूटर आधारित परीक्षा पेपर-2 का आयोजन 4 दिसंबर को हुआ था। अब फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

एसएससी जेई रिजल्ट चेक करने के चरण

  • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर मेन्यू में रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसमें जेई टैब पर क्लिक करके जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) परीक्षा 2023 - दस्तावेज़ सत्यापन और आगे की चयन प्रक्रिया के लिए रोल नंबर क्रम में उम्मीदवारों को अनंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किया गया- के सामने रिजल्ट वाले पीडीएफ पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुलेगी जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रौल नंबर, नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, कैटेगरी और रैंक दिए गए हैं।
  • इसमें अपना रिजल्ट चेक करें और उसका प्रिंट भविष्य के संदर्भ के लिए रख लें।

उम्मीदवार नीचे दिए गए टेबल में एसएससी जेई 2023 परिणाम के आंकड़े देख सकते हैं।

श्रेणी

रिक्त पद और रिजल्ट

ईडब्ल्यूएस

129

एससी

210

एसटी

98

ओबीसी

298

अनरिजर्व

639

कुल

1364

ओएच

10

एचएच

9

पीडब्ल्यूडी

11

एसएससी की ओर से जारी सूचना में जानकारी दी गई है कि आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कुल 1,374 उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अनंतिम रूप से योग्य बनाया गया है। अंतिम उत्तर कुंजी के साथ-साथ शॉर्टलिस्ट किए गए और शॉर्टलिस्ट नहीं किए गए उम्मीदवारों के अंक शीघ्र ही वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

एसएससी जेई 2023: क्वालिफाइंग मार्क्स

पेपर- I और पेपर- II परीक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक इस प्रकार हैं :

(1) अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 30% (पेपर I- 60, पेपर II- 90)।

(2) अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 25% (पेपर I- 50 पेपर II- 75)

(3) अन्य सभी श्रेणियों के लिए 20% (पेपर I- 40, पेपर II- 60)।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications