Trusted Source Image

SSC GD Notification 2025: एसएससी जीडी भर्ती नोटिफिकेशन कल होगा जारी, ssc.gov.in से कर सकेंगे आवेदन

Saurabh Pandey | September 4, 2024 | 03:51 PM IST | 2 mins read

एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2025 केकेआर, ईआर, एसआर, सीआर, डब्ल्यूआर, एनईआर, एनडब्ल्यूआर और एमपीआर सहित आयोग की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर परीक्षा से लगभग चार दिन पहले जारी किया जाएगा।

एसएससी एडमिट कार्ड से पहले, आयोग क्षेत्रीय वेबसाइटों पर एसएससी जीडी आवेदन स्थिति 2024 जारी करेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
एसएससी एडमिट कार्ड से पहले, आयोग क्षेत्रीय वेबसाइटों पर एसएससी जीडी आवेदन स्थिति 2024 जारी करेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की तरफ से कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी (जीडी) और राइफलमैन जनरल ड्यूटी (जीडी) पदों की रिक्तियों को भरने के लिए एसएससी जीडी भर्ती 2025 नोटिफिकेशन कल यानी 5 सितंबर को जारी किया जाएगा। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी नोटिफिकेशन के साथ ही शुरू हो जाएगी।

एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती 2025 के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

एसएससी कॉन्स्टेबल (जीडी) भर्ती 2025 के लिए पहले नोटिफिकेशन और पंजीकरण करने की प्रक्रिया 27 अगस्त, 2024 को जारी होने वाली थी, लेकिन फिर इसे 5 सितंबर तक स्थगित कर दिया गया। एसएससी की आधिकारिक घोषणा के अनुसार, देरी प्रशासनिक कारकों के कारण हुई थी।

SSC Constable GD Recruitment 2025: इन बलों में होगी नियुक्ति

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) जैसे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), इंडो तिब्बती सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) और असम राइफल्स (एआर) में राइफलमैन (जीडी) कॉन्स्टेबल जीडी की रिक्तियों को भरेगी।

एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी अधिसूचना 2025 आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर पीडीएफ फाइल के रूप में जारी की जाएगी। एसएससी जीडी अधिसूचना पीडीएफ 2025 में निम्नलिखित विवरण होंगे-

  • एसएससी जीडी पात्रता मानदंड
  • आवेदन प्रक्रिया
  • परीक्षा की तारीखें और कार्यक्रम
  • एसएससी जीडी पाठ्यक्रम और पैटर्न
  • एसएससी जीडी योग्यता अंक
  • प्रवेश पत्र
  • रिक्तियां
  • अंक और स्कोरकार्ड

SSC Constable GD Recruitment 2025: आयुसीमा

एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा 2025 के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

SSC Constable GD Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

SSC Constable GD Recruitment 2025: परीक्षा पैटर्न

एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी परीक्षा का पेपर कंप्यूटर आधारित होगा। परीक्षा 160 अंकों की होगी, जिसमें 80 प्रश्न होंगे। परीक्षा में सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, प्रारंभिक गणित और अंग्रेजी/हिंदी शामिल होगी। लिखित परीक्षा के बाद, उम्मीदवारों को एक शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), एक शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), दस्तावेज सत्यापन और एक मेडिकल परीक्षा देना होगा।

Also read SSC CPO 2024 Result: एसएससी सीपीओ पेपर 1 का रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी; मेरिट लिस्ट, कटऑफ करें चेक

SSC Constable GD Recruitment 2025: एडमिट कार्ड

एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2025 केकेआर, ईआर, एसआर, सीआर, डब्ल्यूआर, एनईआर, एनडब्ल्यूआर और एमपीआर सहित आयोग की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर परीक्षा से लगभग चार दिन पहले जारी किया जाएगा। आवंटित परीक्षा केंद्र जानने के लिए उम्मीदवारों को एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करना होगा। एडमिट कार्ड से पहले, आयोग क्षेत्रीय वेबसाइटों पर एसएससी जीडी आवेदन स्थिति 2024 जारी करेगा।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications