SSC GD Constable Result 2023: एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम ssc.gov.in पर जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम 2023 की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल की दोबारा परीक्षा 30 मार्च को आयोजित की गई। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल की दोबारा परीक्षा 30 मार्च को आयोजित की गई। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | July 10, 2024 | 06:49 PM IST

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने बहुप्रतीक्षित एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा परिणाम 2023 जारी कर दिया है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के लिए भर्ती परीक्षा दोबारा 30 मार्च को आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं।

एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम 2023 की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 परीक्षा पहले 20 फरवरी को आयोजित की गई थी, बाद में आयोग ने 30 मार्च को फिर से परीक्षा आयोजित की।

एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2023 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), मेडिकल परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन चरण में उपस्थित होना होगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न विभागों में कुल 46,617 रिक्तियां भरी जाएंगी।

SSC GD Constable Result 2023: ऐसे चेक करें रिजल्ट

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके SSC GD Constable Result 2023 की जांच कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'SSC GD Constable Result 2023' पर क्लिक करें।
  • अब अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
  • GD Constable Exam Result 2023स्क्रीन पर दिखेगा।
  • इसमें अपने अंको को चेक करें और डाउनलोड करें।

Also readSSC CGL Notification 2024: एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए 24 जून को जारी होगा नोटिफिकेशन, आवेदन लिंक जानें

SSC GD Constable 2023: कुल रिक्तियां

आयोग का लक्ष्य इस भर्ती अभियान के माध्यम से CISF, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, एआर, एसएसबी और एसएसएफ बलों में जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के रिक्त पदों को भरना है। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में पदवार एसएससी जीडी संशोधित रिक्ति सूची देख सकते हैं-

विभागरिक्तियां
बीएसएफ12,076
सीआईएसएफ13,632
सीआरपीएफ9,410
एसएसबी1,926
आईटीबीपी6,287
एआर2,990
एसएसएफ296


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications