SSC GD Recruitment 2025: एसएससी जीडी भर्ती पंजीकरण ssc.gov.in पर शुरू, जानें पात्रता, आवेदन शुल्क; सैलरी

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल एक राष्ट्रीय स्तर की भर्ती परीक्षा है, जो सीएपीएफ में कॉन्स्टेबल (जीडी) और राइफलमैन (जीडी) के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए हर साल आयोजित की जाती है।

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) मोड में होगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) मोड में होगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | September 6, 2024 | 10:02 AM IST

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही इन रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर 2024 तक है।

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 15 अक्टूबर तक परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आवेदन करने वाले उम्मीदवार 5 नवंबर से 7 नवंबर तक अपने आवेदन पत्र में वांछित सुधार भी कर सकेंगे।

इससे पहले एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना 27 सितंबर को जारी होने वाली थी, लेकिन कुछ प्रशासनिक कारणों की वजह से इसे टाल दिया गया था।

SSC GD Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के तहत कुल 39,481 महिला और पुरुष उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। रिक्तियों का विवरण आप नीचे देख सकते हैं।

विभिन्न बलों में पुरुष रिक्तियों की संख्या-

  • बीएसएफ - 13306 पद
  • सीआरपीएफ - 6430 पद
  • सीआईएसएफ - 11299 पद
  • एसएसबी - 819 पद
  • आईटीबीपी - 2564 पद
  • असम राइफल्स - 1148 पद
  • एसएसएफ - 35 पद
  • एनसीबी - 11 पद
  • कुल - 35612

महिला रिक्तियों की संख्या

  • बीएसएफ - 2348 पद
  • सीआरपीएफ - 715 पद
  • सीआईएसएफ - 242 पद
  • एसएसबी - 0 पद
  • आईटीबीपी - 453 पद
  • असम राइफल्स - 100 पद
  • एसएसएफ - 0 पद
  • एनसीबी - 11 पद
  • कुल - 3869

SSC GD Recruitment 2025: इन बलों में होगी नियुक्ति

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) और असम राइफल्स में राइफलमैन के पदों को भरने के लिए आयोजित की जाती है। यह बीएसएफ और सीआरपीएफ सहित विभिन्न भारतीय अर्धसैनिक और पुलिस बलों द्वारा संचालित किया जाता है।

SSC GD Recruitment 2025: आयुसीमा

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

SSC GD Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 10 या मैट्रिक उत्तीर्ण किया है, वे इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

SSC GD Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। हालांकि, महिलाओं, एससी, एसटी और पूर्व सैनिकों के लिए एसएससी जीडी परीक्षा शुल्क में छूट दी गई है।

SSC GD Recruitment 2025: आवेदन का तरीका

  • सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • एसएससी जीडी आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • एसएससी जीडी 2025 पंजीकरण फॉर्म भरें।
  • अब स्कैन की गई फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • एसएससी जीडी आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब पुष्टिकरण पेज सबमिट करें और सेव करें।

Also read RPSC Recruitment 2024: आरपीएससी में ग्रुप इंस्ट्रक्टर के पदों पर निकली भर्ती, 17 सितंबर से करें आवेदन

SSC GD Recruitment 2025: परीक्षा पैटर्न

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) मोड में होगी, जिसमें 80 प्रश्न होंगे, प्रत्येक दो अंक के होंगे। प्रश्न वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे और अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नकारात्मक मार्किंग की जाएगी।

SSC GD Recruitment 2025: वेतन

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के तहत एनसीबी में सिपाही पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल 1 के तहत 18,000 रुपये से 56,900 रुपये तक मिलेगा, जबकि अन्य सभी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल 3 के मुताबिक 21,700 से 69,100 तक मिलेगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications