PNB SO Final Result 2024: पीएनबी एसओ फाइनल रिजल्ट pnbindia.in पर जारी; डाउनलोड प्रक्रिया जानें

पंजाब नेशनल बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर फाइनल रिजल्ट 2024 चयनित उम्मीदवारों के लिए पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है।

पीएनबी एसओ भर्ती अभियान के तहत कुल 1025 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)पीएनबी एसओ भर्ती अभियान के तहत कुल 1025 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | September 4, 2024 | 09:08 PM IST

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने आज यानी 4 सितंबर 2024 को पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) भर्ती के फाइनल परिणाम घोषित कर दिए हैं। बैंक ने उन उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की है जिन्होंने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए आयोजित साक्षात्कार दौर और ऑनलाइन परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है। उम्मीदवार पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर फाइनल रिजल्ट 2024 उम्मीदवारों के लिए पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है। पीएनबी एसओ परीक्षा 2024 उम्मीदवारों के लिए 31 मार्च को आयोजित की गई थी। पीएनबी एसओ ऑनलाइन लिखित परीक्षा दो भागों में आयोजित की गई थी।

Background wave

PNB SO 2024 Final Result: परिणाम विवरण

पीएनबी एसओ 2024 परीक्षा के पहले चरण का परिणाम 5 जून को जारी किया गया था। पीएनबी एसओ फाइनल रिजल्ट 2024 में विशेषज्ञ अधिकारी पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और नाम सूचीबद्ध हैं।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य में किसी भी गलती से बचने के लिए परिणाम पीडीएफ में सभी विवरणों को ध्यान से देखें। इसमें परीक्षा का नाम, विज्ञापन संख्या, पद का नाम और रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

Also readPunjab & Sind Bank SO Recruitment 2024: पंजाब एंड सिंध बैंक एसओ भर्ती पंजीकरण शुरू

PNB SO Final Result 2024: ऐसे देखें पीडीएफ फाइल

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से पीएनबी एसओ फाइनल परिणाम 2024 की पीडीएफ देख सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'What’s New' सेक्शन में रिजल्ट संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • PNB SO Result 2024 स्क्रीन पर पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इसमें उम्मीदवार अपना नाम कंट्रोल-एफ के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती अभियान के तहत कुल 1025 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। कुल रिक्त पदों में से बैंक क्रेडिट ऑफिसर के 1,000 पद, मैनेजर फॉरेक्स के 15 पद, साइबर सिक्योरिटी और सीनियर सिक्योरिटी मैनेजर के 5-5 पद भरे जाएंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications