Santosh Kumar | December 30, 2025 | 02:20 PM IST | 1 min read
एसएससी जीडी कांस्टेबल पात्रता मानदंड के अनुसार, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र हैं।

नई दिल्ली: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) जीडी कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की कल अंतिम तिथि है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। एसएससी द्वारा यह भर्ती अभियान सीएपीएफ, एसएसएफ और असम राइफल्स में कांस्टेबल (जीडी) और राइफलमैन (जीडी) पदों सहित कुल 25,487 वैकेंसी के लिए चलाया जा रहा है। एप्लीकेशन प्रोसेस 1 दिसंबर को शुरू हुआ।
एप्लीकेशन फीस 1 जनवरी, 2026 तक ऑनलाइन जमा की जा सकती है। फीस जनरल/ओबीसीउम्मीदवारों के लिए ₹100 है, जबकि महिलाओं, एससी/एसटी उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों को फीस देने से छूट दी गई है।
अगर एप्लीकेशन में कोई गलती है, तो करेक्शन विंडो 8 से 10 जनवरी तक खुली रहेगी। इस दौरान, उम्मीदवार तय फीस देकर जरूरी बदलाव कर सकते हैं। आवेदन सुधार करने के लिए, उम्मीदवारों को वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2026 की कंप्यूटर-बेस्ड परीक्षा (सीबीई) फरवरी और अप्रैल 2026 के बीच होने की उम्मीद है। इसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) और मेडिकल टेस्ट होगा।
अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती अभियान में पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग वैकेंसी रिजर्व हैं। कुल 25,487 पदों में से 23,467 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 2,020 पद महिला उम्मीदवारों के लिए रिजर्व हैं।
एसएससी जीडी कांस्टेबल पात्रता मानदंड के अनुसार, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र हैं। उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2026 तक 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
यह सुविधा उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने पहले अप्लाई किया और अब अपनी सब्जेक्ट से जुड़ी एजुकेशनल जानकारी अपडेट करना चाहते हैं। करेक्शन विंडो 7 जनवरी, 2026 तक आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर सक्रिय रहेगी।
Santosh Kumar