SSC GD Constable Answer Key 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर-की, रिस्पॉन्स शीट ssc.gov.in पर जारी

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। अब आयोग ने इसकी प्रोविजनल आंसर की जारी की है।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 26,146 पदों के लिए आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 26,146 पदों के लिए आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | April 4, 2024 | 08:27 AM IST

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) की भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने उत्तर कुंजी के साथ रिस्पॉन्स शीट भी जारी की है।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन विवरण जैसे रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना होगा। एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 26,146 पदों के लिए आयोजित की गई थी। भर्ती के लिए री-एग्जाम 30 मार्च को सीबीटी मोड में आयोजित किया गया था।

एसएससी जीडी कांस्टेबल चयन प्रक्रिया के पहले चरण को पास करने के बाद, चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन दौर के लिए बुलाया जाएगा।

SSC GD Constable Answer Key 2024: डाउनलोड प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके SSC GD Constable Answer Key Download कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'Constable (GD) Tentative Answer Keys' पर क्लिक करें।
  • पीडीएफ खुलेगी जहां GD Constable Answer Key Objection की डिटेल होगी।
  • निर्देशों को ध्यान से पढ़ें, अंत में एक लिंक दिया होगा उस पर क्लिक करें।
  • अब अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
  • SSC GD Constable Answer Key 2024 स्क्रीन पर होगी।
  • इसे जांचे और त्रुटि पर आपत्ति दर्ज करके शुल्क का भुगतान करें।

Also readSSC CHSL 2024: एसएससी ने नई वेबसाइट पर ओटीआर प्रक्रिया के संबंध में जारी की अधिसूचना, जानें डिटेल

GD Constable Answer Key Objection: 10 अप्रैल तक दर्ज करें आपत्ति

बता दें कि एसएससी जीडी कांस्टेबल उत्तर कुंजी पीडीएफ अनंतिम है। जो उम्मीदवार कांस्टेबल जीडी कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीई) परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे 10 अप्रैल को शाम 6:30 बजे तक उत्तर कुंजी के खिलाफ शिकायत या चुनौतियां उठा सकते हैं।

निर्धारित समय के भीतर, उम्मीदवारों को सहायक दस्तावेज प्रदान करने होंगे और जमा करना होगा। इसके लिए अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न 100 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है ऐसे में यदि उम्मीदवार का उत्तर गलत है, तो 0.25 अंक काटे जाएंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications