SSC CPO Answer Key 2024: एसएससी सीपीओ आंसर की ssc.gov.in पर जारी, 8 जुलाई तक चैलेंज का मौका

Saurabh Pandey | July 6, 2024 | 10:53 AM IST | 2 mins read

SSC CPO पेपर-1 में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे। सीपीओ पेपर-1 में प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक मिलेगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटा जाएगा। एसएससी सीपीओ 2024 पेपर-1 परीक्षा 2 घंटे यानी 120 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की गई थी।

एसएससी सीपीओ परिणाम फाइनल आंसर की के आधार पर जारी किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
एसएससी सीपीओ परिणाम फाइनल आंसर की के आधार पर जारी किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने पेपर 1 के लिए रिस्पॉन्स शीट के साथ एसएससी सीपीओ 2024 उत्तर कुंजी जारी कर दी है। एसएससी सीपीओ परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी सीपीओ 2024 उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से एसएससी सीपीओ आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे।

उम्मीदवार एसएससी सीपीओ उत्तर कुंजी 2024 को 8 जुलाई 2024 (शाम 7 बजे) तक चुनौती दे सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न जिसे चुनौती देना चाहते हैं 100 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि बिना चुनौती शुल्क के किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

एसएससी सीपीओ टियर 1 परीक्षा तिथि

एसएससी सीपीओ रिस्पॉन्स शीट उन उत्तरों का रिकॉर्ड है, जिन्हें उम्मीदवारों ने परीक्षा में चिह्नित किया है। एसएससी सीपीओ टियर 1 2024 परीक्षा 27, 28 और 29 जून, 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा का समग्र कठिनाई स्तर आसान से मध्यम था।

SSC CPO पेपर-1 में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे। सीपीओ पेपर-1 में प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक मिलेगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटा जाएगा। एसएससी सीपीओ 2024 पेपर-1 परीक्षा 2 घंटे यानी 120 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की गई थी।

Also read UPSC CMS 2024 Admit Card: यूपीएससी सीएमएस एडमिट कार्ड upsconline.nic.in पर जारी; परीक्षा 14 जुलाई

एसएससी सीपीओ मार्किंग स्कीम

एसएससी सीपीओ भर्ती परीक्षा में पेपर 1 परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी। सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक मिलता है। उम्मीदवारों के अंकों की गणना सही और गलत उत्तरों के आधार पर की जाती है।

SSC CPO Answer Key: आंसर की डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होम स्क्रीन पर उत्तर कुंजी टैब पर क्लिक करें।
  • अब SSC CPO 2024 उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
  • एसएससी सीपीओ उत्तर कुंजी पीडीएफ प्रारूप में खुली होगी।
  • एसएससी सीपीओ उत्तर कुंजी डाउनलोड करें और सेव करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications