Trusted Source Image

SSC CHSL Admit Card 2025: एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एडमिट कार्ड ssc.gov.in पर जारी, 12 नवंबर से शुरू होंगे एग्जाम

Santosh Kumar | November 10, 2025 | 07:47 AM IST | 2 mins read

एसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड दर्ज करना होगा।

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (सीएचएसएल) परीक्षा 2025 के लिए टियर 1 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दिए हैं। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 12 नवंबर से देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। एसएससी सीएचएसएल 2025 के माध्यम से लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) जैसे पदों के लिए 3,131 रिक्तियां भरी जाएंगी।

एसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड दर्ज करना होगा। एसएससी सीएचएसएल 2025 टियर 1 एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है।

SSC CHSL Admit Card 2025: परीक्षा के लिए जरूरी दस्तावेज

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा में 4 सेक्शन होंगे। इनमें कुल 100 प्रश्न होंगे जिनके लिए 200 अंक निर्धारित हैं और इसे पूरा करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग है।

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र, एक वैध फोटो पहचान पत्र और दो पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ अवश्य लाने होंगे। यदि प्रवेश पत्र में नाम, फोटो या परीक्षा केंद्र संबंधी कोई त्रुटि हो, तो कृपया एसएससी कार्यालय से संपर्क करें।

Also readSSC CGL Tier 1 Result 2025: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट कब होगा जारी? कटऑफ अंक, मेरिट लिस्ट जानें

SSC CHSL Admit Card 2025: कैसे करें डाउनलोड?

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • पोर्टल पर एडमिट कार्ड सेक्शन लिंक पर क्लिक करें।
  • एसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड लिंक को ओपन करें।
  • अब आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके आईडी लॉगिन करें।
  • एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
  • इसमें दर्ज विवरण की जांच करें और प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।

एसएससी सीएचएसएल 2025 नोटिफिकेशन 23 जून 2025 को जारी किया गया और आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई को समाप्त हुई। सुधार विंडो 25 और 26 जुलाई को खुली थी। परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी नोटिस देखें।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications