SSC CGL Tier 2 Exam Dates: एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा तिथि ssc.gov.in पर घोषित

Saurabh Pandey | December 20, 2025 | 11:40 AM IST | 2 mins read

केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम कट-ऑफ अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें ही दूसरे चरण की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।

एसएससी सीजीएल के लिए चयनित उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट अगले दिन आयोजित किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
एसएससी सीजीएल के लिए चयनित उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट अगले दिन आयोजित किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एससीसी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) टियर 2 परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, टियर 2 परीक्षा 18 और 19 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। टियर 1 परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवार टियर 2 परीक्षा में बैठने के पात्र हैं।

एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जनवरी 2026 के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा।

उम्मीदवारों को निर्धारित तिथियों पर सीजीएल टियर 2 परीक्षा में शामिल होना होगा। परीक्षा के बाद, एसएससी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर टियर 2 के परिणाम ऑनलाइन घोषित करेगा। इन परिणामों के आधार पर, चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन या विशिष्ट पदों के लिए स्किल टेस्ट जैसे अतिरिक्त परीक्षाओं से गुजरना पड़ सकता है, जहां लागू हो।

एसएससी सीजीएल टियर 1 चरण में कुल 1,39,395 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं और वे टियर 2 परीक्षा में शामिल होंगे। टियर 1 का परिणाम और मेरिट सूची एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है।

इनमें से 6196 उम्मीदवारों को जूनियर सांख्यिकी अधिकारी पद के लिए, 2781 को सांख्यिकी अन्वेषक श्रेणी द्वितीय के लिए और 130418 को अन्य पदों के लिए चयनित किया गया है।

SSC CGL Tier 2 Exam Dates: टियर 2 परीक्षा कार्यक्रम

निर्धारित तिथि
पेपर
सेक्शन
विषय
18 जनवरी, 2026
पेपर I
सेक्शन I
गणितीय क्षमता एवं तर्कशक्ति तथा सामान्य बुद्धिमत्ता
18 जनवरी, 2026
पेपर I
सेक्शन II
अंग्रेजी भाषा एवं बोधगम्यता तथा सामान्य जागरूकता
18 जनवरी, 2026
पेपर I
सेक्शन III
कंप्यूटर ज्ञान परीक्षा
19 जनवरी, 2026
पेपर II
सेक्शन IV
सांख्यिकी
19 जनवरी, 2026
कौशल परीक्षा
स्किल टेस्ट (DEST)

Also read SSC JE Answer Key 2025: एसएससी जेई पेपर 1 आंसर की ssc.gov.in पर जारी, 22 दिसंबर तक चैलेंज का मौका, शुल्क जानें

SSC CGL Tier 2 Exam Dates: फाइनल मेरिट सूची

एसएससी सीजीएल चयन प्रक्रिया के पहले, दूसरे और अन्य आवश्यक चरणों में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परिणामों, कट-ऑफ और भर्ती प्रक्रिया से संबंधित आगे की सूचनाओं के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications