Santosh Kumar | October 26, 2024 | 07:34 PM IST | 1 min read
एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जल्द ही संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (एसएससी सीजीएल) के टियर 1 का रिजल्ट जारी करेगा। एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 9 से 26 सितंबर तक देश भर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। एसएससी सीजीएल परिणाम 2024 में टियर 2 के लिए चुने गए उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे।
एसएससी सीजीएल की प्रोविजनल उत्तर कुंजी 4 अक्टूबर 2024 को जारी की गई थी। परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 30%, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 25% और अन्य श्रेणियों को 20% अंक प्राप्त करने होंगे।
आयोग की ओर से अभी एसएससी सीजीएल रिजल्ट 2024 टियर 1 की तिथि घोषित नहीं की गई है। रिजल्ट नवंबर 2024 में घोषित किया जा सकता है। सीजीएल परीक्षा के जरिए एसएससी मंत्रालयों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के 17,727 रिक्त पदों को भरेगा।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से एसएससी सीजीएल टियर 1 परिणाम 2024 डाउनलोड कर सकेंगे-