SSC CGL Recruitment 2024: एसएससी सीजीएल भर्ती पंजीकरण का आज आखिरी दिन, ssc.gov.in से करें आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से एसएससी सीजीएल 2024 एडमिट कार्ड केवल क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2024 उन क्षेत्रीय वेबसाइटों से डाउनलोड कर सकते हैं, जहां चुना गया परीक्षा केंद्र आएगा।

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा सितंबर/अक्टूबर 2024 में आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा सितंबर/अक्टूबर 2024 में आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | July 27, 2024 | 08:24 AM IST

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की तरफ से संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2024 (एसएससी सीजीएल) के लिए पंजीकरण करने का आज यानी 27 जुलाई आखिरी दिन है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एसएससी सीजीएल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एसएससी सीजीएल भर्ती 2024 परीक्षा शुल्क के भुगतान की समय सीमा 28 जुलाई तक कर दी गई है। हालांकि, आवेदन सुधार विंडो 10 से 11 अगस्त तक खुली रहेगी। इसके साथ ही अन्य विवरणों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इससे पहले एसएससी सीजीएल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई तक थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 27 जुलाई तक किया गया। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' पदों की कुल 17,727 रिक्तियों को भरना है।

SSC CGL Recruitment 2024: आयुसीमा

उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा 1 अगस्त 2024 के अनुसार निर्धारित की जाएगी।

SSC CGL Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

SSC CGL Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

एसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आयोग ने प्रत्येक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग से अधिसूचित की है। उम्मीदवारों को आवेदन से पहले एक बाद आधिकारिक अधिसूचना को जरूर पढ़ना चाहिए।

SSC CGL Recruitment 2024: एडमिट कार्ड

कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से एसएससी सीजीएल 2024 एडमिट कार्ड केवल क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2024 उन क्षेत्रीय वेबसाइटों से डाउनलोड कर सकते हैं जहां चुना गया परीक्षा केंद्र आएगा।

Also read HPSC PGT Recruitment 2024: हरियाणा स्नातकोत्तर शिक्षक भर्ती पंजीकरण hpsc.gov.in पर शुरू, 14 अगस्त लास्ट डेट

SSC CGL Recruitment 2024: परीक्षा तिथि

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा सितंबर/अक्टूबर 2024 में आयोजित की जाएगी। आयोग की क्षेत्रीय वेबसाइटें परीक्षा शुरू होने की तारीख से लगभग एक महीने पहले एसएससी सीजीएल 2024 आवेदन स्थिति जारी करेंगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications