SSC CGL Final Result 2024: एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी, कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक जानें

एसएससी सीजीएल चयन प्रक्रिया में टियर 1, टियर 2, दस्तावेज सत्यापन और स्किल टेस्ट शामिल हैं।एसएससी सीजीएल टियर I एक क्वालीफाइंग परीक्षा है, और इसे पास करने वाले उम्मीदवार टियर 2 में शामिल होते हैं। क्वालीफाइंग और कट-ऑफ के आधार पर उम्मीदवारों को फाइनल चयन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है।

आयोग ने सीजीएल परीक्षा 2024 के टियर-I का परिणाम 5 दिसंबर 2024 को घोषित किया था। (आधिकारिक वेबसाइट)
आयोग ने सीजीएल परीक्षा 2024 के टियर-I का परिणाम 5 दिसंबर 2024 को घोषित किया था। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | March 13, 2025 | 09:07 AM IST

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (सीजीएल) 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है।एसएससी सीजीएल परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर फाइनल रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने कैटेगरीवाइज कटऑफ अंक भी जारी कर दिया है।

एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 18, 19, 20 और 31 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी। SSC CGL 2024 फाइनल रिजल्ट टियर 1 और टियर 2 अंकों के आधार पर जारी किया गया है। एसएससी सीजीएल 2024 में कुल 18,174 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। पात्र उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन दौर में शामिल होंगे।

एसएससी सीजीएल 2024 आंसर की 21 फरवरी को जारी की गई थी। उम्मीदवारों को 24 जनवरी तक एसएससी सीजीएल 2024 उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति उठाने की अनुमति दी गई थी। एसएससी सीजीएल 2024 विकल्प-सह-वरीयता फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 फरवरी थी। आयोग ने सीजीएल परीक्षा 2024 के टियर-I का परिणाम 5 दिसंबर 2024 को घोषित किया था।

SSC CGL Final Result 2024: कैटेगरीवाइज कटऑफ अंक

श्रेणी
कट-ऑफ अंक
उम्मीदवारों की संख्या
SC
285.45888
15875
ST
266.49513
8295
OBC
306.27841
28628
EWS
300.03797
14575
UR
322.77352
11631
ESM
202.28472
5497
OH
258.66022
1043
HH
181.89266
1011
VH
219.45053
810
Pwd-Other
136.73346
686
कुल

88051

SSC CGL final result 2024: शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की संख्या

  • अनारक्षित - 7567
  • ईडब्ल्यूएस - 1718
  • ओबीसी - 4521
  • एससी - 2762
  • एसटी - 1606
  • कुल चयनित - 18174

Also read SSC Steno Vacancy 2024: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी भर्ती के लिए अस्थायी रिक्तियां ssc.gov.in पर घोषित

SSC CGL final Result 2024: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2024 - फाइनल रिजल्ट की घोषणा’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी।
  • एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट पीडीएप डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications