SSC CGL 2024: एसएससी ने 66 इंस्पेक्टर पदों पर नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थियों से मांगी पोस्टल सर्किल वरीयता

चयनित उम्मीदवारों को अपने पहचान पत्र की स्व-सत्यापित प्रति विकल्प फॉर्म के साथ adspn.dop@gmail.com पर ईमेल करना होगा।

आयोग ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
आयोग ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | April 2, 2025 | 05:46 PM IST

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएलई) 2024 के तहत डाक सर्किल में इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति के लिए 66 उम्मीदवारों की अनुशंसा की है। आयोग ने 23 डाक सर्किलों में नियुक्ति के लिए चयनित उम्मीदवारों से विकल्प और वरीयता मांगी है। इसके बाद संबंधित डाक सर्किल नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा। इस संबंध में डाक सर्किल आवंटन के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा मानदंड निर्धारित किए गए हैं।

आयोग ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है। इसके अनुसार, अभ्यर्थी 10 अप्रैल तक ईमेल और स्पीड पोस्ट के जरिए 23 डाक सर्किलों से अपने विकल्प प्रस्तुत कर सकते हैं।

इसमें कुल 23 सर्किल शामिल हैं: आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, एमपी, महाराष्ट्र, उत्तर पूर्व, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, यूपी , उत्तराखंड और बंगाल।

SSC CGL 2024: विकल्प प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि

चयनित उम्मीदवारों को अपने पहचान पत्र की स्व-सत्यापित प्रति विकल्प फॉर्म के साथ adspn.dop@gmail.com पर ईमेल करना होगा। ईमेल का विषय इस प्रारूप में होना चाहिए - CGLE IP 2024 <रोल नंबर> <उम्मीदवार का नाम>।

इसके अलावा, उम्मीदवारों को स्पीड पोस्ट द्वारा इसकी हार्डकॉपी भेजनी होगी, जो 10 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजे तक पहुंच जानी चाहिए। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें उपलब्ध मानदंडों के आधार पर कोई भी सर्किल आवंटित किया जाएगा।

Also readSSC Stenographer Skill Test Result: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी कौशल परीक्षा परिणाम ssc.gov.in पर घोषित

SSC CGL 2024: डाक सर्किल आवंटन के नियम

चयनित अभ्यर्थियों को सर्किल आवंटन इन मानदंडों के आधार पर किया जाएगा-

  • अभ्यर्थी को उसकी रैंक, दिए गए विकल्प और उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर सर्किल मिलेगा।
  • PwBD उम्मीदवारों को उनकी रैंक निर्धारित होने से पहले ही उनकी वरीयता के अनुसार सर्किल आवंटित किया जाएगा, बशर्ते कि रिक्तियां हों।
  • PwBD उम्मीदवारों को सर्किल आवंटित करने के बाद, बाकी उम्मीदवारों को उनकी रैंक, वरीयता और उपलब्धता के अनुसार सर्किल आवंटित किए जाएंगे।
  • जो अभ्यर्थी कोई वरीयता नहीं देंगे, उन्हें शेष रिक्तियों के आधार पर यादृच्छिक रूप से सर्कल आवंटित किया जाएगा।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications