SSC CGL Final Answer Key 2024: एसएससी सीजीएल फाइनल आंसर की, रिस्पॉन्स शीट और टियर 2 के अंक ssc.gov.in पर जारी

कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2024 का अंतिम परिणाम 12 मार्च 2025 को घोषित कर दिया है।

एसएससी सीजीएल टियर 2 फाइनल आंसर की 2024 ssc.gov.in उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसएससी सीजीएल टियर 2 फाइनल आंसर की 2024 ssc.gov.in उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 18, 2025 | 09:16 PM IST

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने आज यानी 18 मार्च को संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2024 (CGL Exam 2024) की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। सीजीएल टियर 2 परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एसएससी सीजीएल टियर 2 फाइनल आंसर की 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी सीजीएल टियर 2 अंतिम उत्तर कुंजी 2024 डाउनलोड करने के लिए अपने पंजीकरण आईडी और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एसएससी टियर 2 अंतिम उत्तर कुंजी 2024 के साथ ही आयोग ने उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट और प्राप्त अंक भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।

नोटिस के अनुसार, “18.03.2025 (शाम 6:00 बजे) से 17.04.2025 (शाम 6:00 बजे) तक अभ्यर्थी प्रतिक्रिया पत्रक के साथ अपनी व्यक्तिगत अंतिम उत्तर कुंजी की जांच कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपनी फाइनल आंसर की के साथ ही रिस्पॉन्स शीट और स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट ले सकते हैं, क्योंकि इन्हें डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है।”

Also readSSC CGL Final Result 2024: एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी, कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक जानें

आयोग ने नोटिस में आगे कहा कि, “योग्य/अयोग्य उम्मीदवारों के अंक भी आयोग की वेबसाइट यानी ssc.gov.in पर 18.03.2025 (शाम 06:00 बजे) से 17.04.2025 (शाम 06:00 बजे) तक उपलब्ध करा दिए गए हैं, जिन्हें उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर अपने पंजीकृत आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके देख सकते हैं।”

एसएससी इस भर्ती अभियान के माध्यम से सहायक अनुभाग अधिकारी, वरिष्ठ सचिवालय सहायक, कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, लेखा परीक्षक, लेखाकार, प्रभागीय लेखाकार, कर सहायक सहित विभिन्न ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर 17,727 रिक्तियों को भरेगा। अधिक जानकारी के लिए एसएससी की वेबसाइट पर जाएं।

SSC CGL Tier 2 Final Answer Key: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से सीजीएल टियर 2 फाइनल आंसर की डाउनलडो कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।
  • टियर 2 फाइनल आंसर की संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी।
  • नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • आंसर की जांचें, डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications