SRMJEEE Exam Date 2025: एसआरएमजेईईई एग्जाम शेड्यूल srmist.edu.in पर जारी; फीस 1200 से बढ़ाकर 1400 रुपये की गई

एसआरएमजेईईई 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 12 नवंबर से शुरू कर दी गई है। चरण-1 परीक्षा 22 अप्रैल से 27 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की जाएगी।

एसआरएमजेईईई 2025 परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | November 12, 2024 | 11:38 AM IST

नई दिल्ली: एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (SRMIST) ने आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर एसआरएमजेईईई 2025 एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। इस वर्ष संस्थान ने एसआरएमजेईईई 2025 रजिस्ट्रेशन फीस 1,200 रुपये से बढ़ाकर 1,400 रुपये कर दी है। कार्यक्रम के अनुसार, एसआरएमजेईईई 2025 परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी।

प्राधिकरण ने आज यानी 12 नवंबर से चरण-1 के लिए SRMJEEE पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसआरएमजेईईई 2025 चरण 1 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 16 अप्रैल, 2025 तय की गई है। अधिसूचना के अनुसार, एसआरएम चरण 1 परीक्षा 22 अप्रैल से 27 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की जाएगी और परिणाम भी अप्रैल 2025 में घोषित किया जाएगा।

फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार एसआरएमजेईईई 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। एसआरएमजेईईई एंट्रेंस एग्जाम ढाई घंटे की अवधि के लिए रिमोट प्रॉक्टर्ड ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। एसआरएमजेईईई 2025 प्रवेश परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।

Also read GATE 2025 Exam Schedule: गेट एग्जाम शेड्यूल gate2025.iitr.ac.in पर जारी, 2 शिफ्ट में परीक्षा, जानें टाइमिंग

SRMJEEE 2025 परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, चरण-2 की परीक्षा 12 से 17 जून, 2025 तक और चरण-3 की परीक्षा 4 जुलाई से 5 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। वहीं, चरण-2 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया अप्रैल 2025 में शुरू होगी और 6 जून, 2025 को समाप्त होगी, जबकि चरण-3 के लिए जून 2025 से 30 जून 2025 तक आवेदन विंडो खुली रहेगी।

SRMJEEE 2025 के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल के माध्यम से स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं। स्लॉट बुक के बाद उम्मीदवारों को SRMJEEE 2025 एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। बता दें कि, SRMJEEE 2025 कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र होंगे।

SRMJEEE Exam pattern 2025: परीक्षा पैटर्न

एसआरएमजेईईई एंट्रेंस एग्जाम में 5 सेक्शन गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी और एप्टीट्यूड विषय पर आधारित प्रश्न होंगे। पेपर में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। उम्मीदवार लैपटॉप या कंप्यूटर की सहायता से अपने घर से परीक्षा दे सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट पर जाकर एसआरएमजेईईई 2025 नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]