SRMJEEE Exam Date 2025: एसआरएमजेईईई एग्जाम शेड्यूल srmist.edu.in पर जारी; फीस 1200 से बढ़ाकर 1400 रुपये की गई
एसआरएमजेईईई 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 12 नवंबर से शुरू कर दी गई है। चरण-1 परीक्षा 22 अप्रैल से 27 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | November 12, 2024 | 11:38 AM IST
नई दिल्ली: एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (SRMIST) ने आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर एसआरएमजेईईई 2025 एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। इस वर्ष संस्थान ने एसआरएमजेईईई 2025 रजिस्ट्रेशन फीस 1,200 रुपये से बढ़ाकर 1,400 रुपये कर दी है। कार्यक्रम के अनुसार, एसआरएमजेईईई 2025 परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी।
प्राधिकरण ने आज यानी 12 नवंबर से चरण-1 के लिए SRMJEEE पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसआरएमजेईईई 2025 चरण 1 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 16 अप्रैल, 2025 तय की गई है। अधिसूचना के अनुसार, एसआरएम चरण 1 परीक्षा 22 अप्रैल से 27 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की जाएगी और परिणाम भी अप्रैल 2025 में घोषित किया जाएगा।
फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार एसआरएमजेईईई 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। एसआरएमजेईईई एंट्रेंस एग्जाम ढाई घंटे की अवधि के लिए रिमोट प्रॉक्टर्ड ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। एसआरएमजेईईई 2025 प्रवेश परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।
SRMJEEE 2025 परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, चरण-2 की परीक्षा 12 से 17 जून, 2025 तक और चरण-3 की परीक्षा 4 जुलाई से 5 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। वहीं, चरण-2 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया अप्रैल 2025 में शुरू होगी और 6 जून, 2025 को समाप्त होगी, जबकि चरण-3 के लिए जून 2025 से 30 जून 2025 तक आवेदन विंडो खुली रहेगी।
SRMJEEE 2025 के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल के माध्यम से स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं। स्लॉट बुक के बाद उम्मीदवारों को SRMJEEE 2025 एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। बता दें कि, SRMJEEE 2025 कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र होंगे।
SRMJEEE Exam pattern 2025: परीक्षा पैटर्न
एसआरएमजेईईई एंट्रेंस एग्जाम में 5 सेक्शन गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी और एप्टीट्यूड विषय पर आधारित प्रश्न होंगे। पेपर में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। उम्मीदवार लैपटॉप या कंप्यूटर की सहायता से अपने घर से परीक्षा दे सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट पर जाकर एसआरएमजेईईई 2025 नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CUET 2025: सीयूईटी परीक्षा दिशानिर्देश संशोधित; सीबीटी मोड में एग्जाम, यूजीसी ने घटाई पेपरों की संख्या
- CLAT 2025: सबसे कम फीस वाले टॉप 10 लॉ कॉलेज; एएमयू, बीएचयू और लखनऊ यूनिवर्सिटी भी शामिल
- CLAT 2025: बिना क्लैट स्कोर के भी ले सकते हैं टॉप लॉ कॉलेज में एडमिशन; जानें पात्रता, फीस और प्लेसमेंट
- NEET 2025: नीट में आवेदन के लिए उम्र सीमा क्या है? जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई
- CAT 2024: कैट 2024 में 60-70 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज; पात्रता और शुल्क जानें
- Sainik School Admission: क्या आपका बच्चा सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए एलिजिबल है? जानें पात्रता मानदंड, उम्र
- CLAT PG 2025: क्लैट परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप, लॉ छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
- JEE Main 2025: जेईई मेन 2025 के लिए कैटेगरी-वाइज सुरक्षित स्कोर क्या है? मार्क्स V/S पर्सेंटाइल जांचें
- CSIR NET December 2024: सीएसआईआर नेट दिसंबर अधिसूचना, एग्जाम डेट जल्द; जानें परीक्षा पैटर्न, शुल्क, पात्रता
- APAAR ID: अपार आईडी क्या है? जानें छात्रों को कैसे मिलेगा लाभ, आवेदन प्रक्रिया; एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया