Rajasthan VDO Result 2025: राजस्थान वीडीओ कटऑफ अंक जारी, स्क्रूटिनी के लिए 22-28 दिसंबर तक करें आवेदन

Saurabh Pandey | December 20, 2025 | 03:44 PM IST | 2 mins read

राजस्थान वीडीओ भर्ती परीक्षा 2 नवंबर, 2025 को आयोजित की गई थी। उम्मीदवार अब ऑनलाइन उपलब्ध परिणाम पीडीएफ के माध्यम से अपनी चयन स्थिति देख सकते हैं।

आरएसएसबी का उद्देश्य राजस्थान पंचायती राज विभाग के अंतर्गत कुल 850 ग्राम विकास अधिकारी पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करना है।  (आधिकारिक वेबसाइट)
आरएसएसबी का उद्देश्य राजस्थान पंचायती राज विभाग के अंतर्गत कुल 850 ग्राम विकास अधिकारी पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करना है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसबी) ने राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने रिजल्ट के साथ ही कटऑफ अंक भी जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट और कटऑफ अंक डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) परीक्षा 2025 का परिणाम पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है। इसमें भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण, यानी दस्तावेज सत्यापन के लिए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं।

राजस्थान वीडीओ भर्ती परीक्षा 2 नवंबर, 2025 को आयोजित की गई थी। उम्मीदवार अब ऑनलाइन उपलब्ध परिणाम पीडीएफ के माध्यम से अपनी चयन स्थिति देख सकते हैं।

RSSB VDO Cutoff 2205: दो अलग-अलग मेरिट सूचियां जारी

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, राजस्थान वीडीओ भर्ती के लिए चयन सूची श्रेणीवार और क्षेत्रवार तैयार की गई है। आरएसएसबी ने रिक्तियों को 683 गैर-टीएसपी पदों और 167 टीएसपी (अनुसूचित क्षेत्र) पदों में विभाजित किया है। इसके अनुसार, दोनों क्षेत्रों के लिए दो अलग-अलग मेरिट सूचियां जारी की गई हैं। उम्मीदवार समेकित पीडीएफ में अपने रोल नंबर देखकर यह पुष्टि कर सकते हैं कि वे दस्तावेज़ सत्यापन के लिए योग्य हैं या नहीं।

गैर अनुसूचित क्षेत्र-

मुख्य श्रेणी
उप-श्रेणी
कटऑफ अंक
सामान्य
सामान्य
166.5399
सामान्य
महिला
161.0145
सामान्य
भूतपूर्व सैनिक (EX)
141.6486
सामान्य
सामान्य
151.8478
एससी
महिला
144.6558
एससी
भूतपूर्व सैनिक (EX)
79.7645
एसटी
सामान्य
148.0978
एसटी
महिला
144.1123
एसटी
भूतपूर्व सैनिक (EX)
70.5797
सामान्य-EWS
महिला
161.5399
सामान्य-EWS
सामान्य
158.4058
सामान्य-EWS
भूतपूर्व सैनिक (EX)
132.7174
ओबीसी
सामान्य
164.7464
ओबीसी
महिला
157.9891
ओबीसी
भूतपूर्व सैनिक (EX)
133.5688
एमबीसी
सामान्य
158.5145
एमबीसी
महिला
157.6087

RSSB VDO Cutoff 2205: अनुसूचित क्षेत्र के लिए कटऑफ

श्रेणी
उप-श्रेणी
कट-ऑफ अंक
सामान्य
सामान्य
144.8551
सामान्य
महिला
136.7029
सामान्य
भूतपूर्व सैनिक (EX)
52.3732
एससी
सामान्य
134.3297
एससी
महिला
128.9130
एसटी
सामान्य
119.8913
एसटी
महिला
111.6304

Also read SSC JE Answer Key 2025: एसएससी जेई पेपर 1 आंसर की ssc.gov.in पर जारी, 22 दिसंबर तक चैलेंज का मौका, शुल्क जानें

Rajasthan VDO Scrutiny 2025: स्क्रूटिनी आवेदन डेट जारी

बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी भर्ती-2025 के तहत कुल 850 पदों पर लगभग 2 गुना अभ्यर्थियों को पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया गया है। इन अभ्यर्थियों से विस्तृत ऑनलाइन आवेदन कम स्क्रूटिनी फार्म (Scrutiny Form) भरने के लिए 22 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 तक लिंक खोला जाएगा।

राजस्थान वीडीओ भर्ती में दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर विस्तृत एप्लीकेशन कम स्क्रूटिनी फार्म को आवश्यक दस्तावेज के साथ भरना होगा। इसके बाद विस्तृत ऑनलाइन आवेदन भरने का कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।

राजस्थान वीडीओ भर्ती के लिए पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन का विस्तृत कार्यक्रम एवं दिशा-निर्देश संबंधित पंचायती राज विभाग द्वारा अलग से जारी किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications